- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 14 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार नए शिखर पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 61,088 और निफ्टी 18,272 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 370 पॉइंट चढ़कर 61,100 पर निफ्टी 100 पॉइंट चढ़कर 18,260 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 4%, टेक महिंद्रा के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं M&M के शेयर में करीब 1% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल
FII और DII डाटा
13 अक्टूबर यानी बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 937.31 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार से 431.72 करोड़ रुपए निकाले।
क्रूड 83 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। ग्लोबल सप्लाई साइड की चिंता की वजह से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। यूएस में भी अभी इन्वेंट्री नॉर्मल नहीं हुई है। एक साल में क्रूड 80% से ज्यादा महंगा हो चुका है।
दुनियाभर के शेयर बाजार के हाल
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस फ्लैट 34,378 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.73% की बढ़त के साथ 14,571 और S&P 500 0.30% चढ़कर 4,363 पर बंद हुआ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.