शेयर बाजार अपडेट: बाजार में तेजी बढ़ी, सेंसेक्स 61300 और निफ्टी 18,250 के पार; रियल्टी और बैंकिंग शेयर्स में तेजी
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 22 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 61,044 और निफ्टी 18,230 के स्तर पर खुला। बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 400 पॉइंट चढ़कर 61,330 पर और निफ्टी 100 पॉइंट चढ़कर पर 18,280 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर्स में खरीदारी और 10 शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसमें HDFC के शेयर 2%, बजाज फिनसर्व के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एशियन पेंट्स के शेयर में 1% की कमजोरी है।
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल
BSE पर 2,709 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,868 शेयर्स बढ़त के साथ और 734 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 267 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 336 पॉइंट (0.55%) गिरकर 60,923 पर और निफ्टी 43 पॉइंट (0.25%) की कमजोरी के साथ 18,222 पॉइंट पर बंद हुआ था।
ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। कच्चे तेल की ग्लोबल डिमांड ज्यादा है, लेकिन सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है।
FII और DII डाटा
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने गुरूवार को बाजार में 2818.90 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 428.45 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
दुनियाभर के शेयर बाजार का हाल
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.02% गिरकर 35,603 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.62% की बढ़त के साथ 15,215 और S&P 500 0.30% चढ़कर 4,549 पर बंद हुआ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.