शेयर बाजार अपडेट: नई ऊंचाई पर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 59,700 और निफ्टी 17,750 के पार; FMCG, रियल्टी शेयर उछले
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: September 17 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
मुंबई25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी दिन यानी आज बाजार नए ऊंचाई पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला। कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 550 पॉइंट चढ़कर 59,680 पर और निफ्टी 150 पॉइंट चढ़कर 17,780 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 शेयर्स बढ़त के साथ और 4 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। जिसमें बजाज फाइनेंस के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी है। बजाज फिनसर्व 3% और कोटक बैंक के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टाटा स्टील के शेयर में करीब 3% की गिरावट है।
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल
BSE पर 2,763 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,382 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,244 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 418 पॉइंट चढ़कर 59,141 और निफ्टी 110 पॉइंट चढ़कर 17,630 पर बंद हुआ था।
मार्केट कैप के मामले में भारतीय बाजार को छठवें नंबर पर पहुंचा
शेयर बाजार की लगातार तेजी ने मार्केट कैप के मामले में भारतीय बाजार को छठवें नंबर पर पहुंचा दिया है। अब भारत दुनिया के बाजारों के मार्केट कैप की तुलना में छठवें स्थान पर है। इसने गुरुवार को 260.80 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ फ्रांस को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल भारत का मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के ऊपर है। दुनिया के टॉप बाजारों में अमेरिकी बाजार पहले नंबर पर है। इसका मार्केट कैप 50.99 ट्रिलियन डॉलर है। जबकि चीन का बाजार 12.41 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है।
GST काउंसिल की बैठक आज
पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली समिति आज लखनऊ में GST काउंसिल की 45वीं बैठक में विचार करेगी। पेट्रोल-डीजल के GST के दायरे में आने पर पेट्रोल 28 रुपए और डीजल भी 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है। अभी देश में कई शहरों में पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
दुनियाभर के शेयर बाजार का हाल
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.18% की कमजोरी के साथ 34,751 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.13% बढ़कर 15,181 और S&P 500 0.15% गिरकर 4,473 पर बंद हुआ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.