शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को मिले दो मेडल: 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह को गोल्ड, वरुण तोमर को मिला ब्रॉन्ज
भोपाल15 मिनट पहले
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के सरबजोत सिंह ने गोल्ड जीता है। वे पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में निशाना साधकर 253.2 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल भारत के ही वरुण तोमर ने जीता। वे 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अजरबैजान के रुलसान लुनेव 251.9 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल के साथ सेकंड पोजिशन पर रहे। सरबजोत ने रुलसान लुनेव को 16-0 से पराजित किया।
शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप भोपाल के एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में चल रही है। इसमें 30 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत से 37 शूटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 20 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं।
सरबजोत बोले- मैं खुद अपने आप का कॉम्प्टीटर
गोल्ड जीतने वाले सरबजोत सिंह ने बताया कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत स्कूल में समर कैंप से की थी। शूटिंग में कॅरियर बनाने के दौरान कोविड सबसे बड़ी चुनौती थी। 2017 के बाद शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होना शुरू किया। वर्ल्ड कप में मेरा मुकाबला खुद से था।
गोल्ड जीतने वाले सरबजोत सिंह ने बताया कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत स्कूल में समर कैंप से की थी।
एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी जब पहुंचा, तब दूसरे खिलाड़ी से कॉम्पिटीशन के बारे में नहीं सोचा था। 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग के मुकाबले में दूसरे खिलाड़ियों की अपेक्षा खुद के खेल पर फोकस किया था। सच कहूं तो इस कॉम्पिटीशन में मेरा मुकाबला खुद से ही होना सही था। मैं हमेशा अपना कॉम्प्टीटर खुद को ही मानता हूं।
छह गोल्ड जीत चुके हैं सरबजोत
सरबजोत अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो गोल्ड जीत चुके हैं। आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में एक गोल्ड, आईएसएसएफ जूनियर कप में एक और एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा, वह आईएसएसएफ जूनियर कप में दो सिल्वर मेडल अभी तक जीत चुके हैं।
महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने जीता स्वर्ण पदक
चीन की ली जुई ने शूटिंग वर्ल्ड कप में महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बुधवार को वुमन्स का 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड भी हुआ। महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने रजत पदक हासिल किया। 23 साल की ली जुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज व एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इस राउंड में भारत से ठाडीगोल्ड सुब्बूराजू दिव्या, सांगवान रिथम, ईशा सिंह, यशविनी सिंह, मानु भाखेर के साथ 25 खिलाड़ी शामिल रहे।
इन देशों की टीमें हो रहीं शामिल
शूटिंग वर्ल्डकप में भारत समेत जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान की शूटिंग टीम हिस्सा ले रही हैं।
किसको कितने मेडल
देश | गोल्ड | सिल्वर | ब्राॅन्ज | टोटल |
चीन | 1 | 1 | 2 | |
भारत | 1 | 1 | 2 | |
अजरबैजान | 1 | 1 | ||
जर्मनी | 1 | 1 |
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.