- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jodhpur
- Cricketer Shubham Was Bought By Rajasthan Royals, Went To Delhi After Engineering, Brought The Coach Back Forcibly And Got The Preparations Done.
जोधपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवि बिश्नोई के बाद जोधपुर के एक और क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में मौका मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने जोधपुर के शुभम गढ़वाल को 20 लाख रुपए में खरीदा है। रवि के कोच प्रद्युत और शाहरुख ने ही शुभम को तराशा है।
शुभम को दिल्ली से लाए जोधपुर
शुभम के कोच प्रद्युत ने बताया कि जब हमने एकेडमी शुरू की तब शुभम को जबर्दस्ती दिल्ली से जोधपुर लेकर आए थे। प्रैक्टिस करवा कर तैयार किया था। शुभम के पेरेंट्स उसे पढ़ाना चाहते थे, लेकिन हमें मालूम था यह परफेक्ट बैटर (बल्लेबाज) है। यह भी बहुत आगे तक जाएगा। कोच ने कहा कि शुभम दिल से छक्के मारता है और यह खूबी हर किसी में नहीं होती है।
शुभम के कोच को था उसकी बैटिंग पर यकीन। कोच ने कहा कि शुभम दिल से छक्के मारता है और यह खूबी हर किसी में नहीं होती है।
किराना दुकान चलाते हैं पिता
शुभम जोधपुर के रसाला रोड पर रहते हैं। उसके पिता किराना की दुकान चलाते हैं। शुभम का कहना है कि जोधपुर से इंजीनियरिंग के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चला गया था। 2015 में कोच प्रद्युत व शाहरुख वहां से जबर्दस्ती लेकर आए थे। शुरुआत में कोच के साथ ही कॉलेज से खेलता था।
रोजाना 7 से 8 घंटे एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं शुभम। अपनी सफलता का सारा श्रेय कोच को देते हैं।
शुभम ने बताया कि कोच ने ही मुझ में खूबी देखी और कहा कि मेरे शॉट्स अच्छे हैं। उसी की बारीकियों से प्रैक्टिस करवाई थी। तब से रोजाना 7 से 8 घंटे एकेडमी में प्रैक्टिस करता हूं। शुभम ने बताया कि अब परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। उन्होंने कोच को ही सारा श्रेय दिया है।
क्रिकेटर रवि बिश्नोई के साथ शुभम गढ़वाल। दोनों जोधपुर के रहने वाले हैं और आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
12 बॉल में 50 रन बनाए
पांच माह पहले जयपुर में आयोजित कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में शुभम गढ़वाल ने 12 बॉल में 50 रन बनाए थे। क्रिकेटर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था।
कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में शुभम गढ़वाल ने 12 बॉल में 50 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.