शुक्रवार को जारी हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल: IPL चेयरमैन धूमल बोले- ना टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी और न ही हमारे सचिव
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा और बाबर आजम की यह फोटो 4 सितंबर 2022 की है। जब एशिया कप सुपर-फोर में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने थे।
एशिया कप को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। धूमल फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चीफ एक्सेक्यूटिवस मीट (CEC) के लिए डरबन में हैं।
उन्होंने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख जका अशरफ ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को होने वाली ICC बोर्ड मीटिंग से पहले मुलाकात की। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप का शेड्यूल शुक्रवार को जारी हो सकता है।
हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेल जाएगा एशिया कप 2023
धूमल ने कहा, ‘BCCI सचिव ने PCB प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल कर दिया गया। जैसा की पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई थी, बात उसी पर जारी है। पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे, जबकि श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों मैच शामिल हैं। यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।’
टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान – धूमल
धूमल ने पाकिस्तानी मीडिया से आ रही उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा करेगा जैसा कि उनके खेल मंत्री अहसान मजारी दावा कर रहे थे। धूमल ने कहा, ‘ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सारी रिपोर्ट्स गलत हैं। न तो टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है और न ही हमारे सचिव वहां की यात्रा करेंगे। केवल कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है।’
पाकिस्तान का अपने देश में एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा। अन्य तीन मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हैं।
एशिया कप के वेन्यू को लेकर विवाद
बता दें, पिछले साल से एशिया कप के वेन्यू को लेकर विवाद चल रहा है। कई मीटिंग के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला लिया गया। PCB के पूर्व चीफ रमीज राजा ने टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं कराने पर विरोध जताया था और वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की धमकी दी थी।
पाकिस्तान खेल मंत्री अहसान मजारी ने हाल ही में कहा था कि यदि भारत अपने एशिया कप मैचों को तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए भी यही मांग करेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के बार-बार भारत न आने की धमकी पर ICC ने एक बार PCB को चेतावनी भी दी थी।
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.