- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs India LIVE Score, T20 World Cup Updates; Babar Azam Rohit Sharma Virat Kohli | IND Vs PAK Match Cricket Latest News
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान जैसी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ भारत के दोनों ओपनिंग बैट्समैन का सस्ते में आउट होना कई सवाल खड़े कर गया है।
इसमें सबसे बड़ा सवाल है रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट करने वाले पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की गेंदबाजी को नहीं समझ पाना। दोनों दिग्गज बैट्समैन के आउट होने से साफ दिखाई दिया कि वे इतने बड़े मैच के लिए आफरीदी की गेंदों पर ‘होमवर्क’ करके नहीं आए थे।
शाहीन ने रोहित को पहले ओवर में ही आउट कर दिया।
सारी दुनिया जानती है शाहीन लेते हैं पहले ओवर में विकेट
शाहीन आफरीदी ने अब तक अपने करियर में 62 टी20 मैच खेले हैं। उनकी गेंदबाजी के बारे में तकरीबन हर क्रिकेट फैन जानता है कि वह पहले ओवर में ओवरपिच गेंद को स्विंग कराकर विकेट निकालने के लिए मशहूर हैं। रोहित का विकेट शाहीन का 62वें मैच में 22वीं बार पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को दिया गया झटका रहा।
रोहित का पहले ओवर में आउट होना भारी रहा।
रोहित तैयार ही नहीं थे गेंद को लेकर
रोहित के आउट होने से साफ दिखाई दिया कि वह शाहीन के इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर तैयार नहीं थे और उनकी गेंद को कैजुअल तरीके से खेलकर विकेट गंवा गए।
राहुल को गेंद की स्विंग समझ ही नहीं आई।
इसी तरह केएल राहुल भी शाहीन आफरीदी के अपनी खब्बू तेज गेंदबाजी पर गेंद को गुड लेंग्थ से अंदर की तरफ स्विंग कराने की कला के हिसाब से तैयार नहीं दिखाई दिए। राहुल को आफरीदी ने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन लौटाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.