शाहरुख खान के मन की मुराद पूरी: बोले- मैं चाहता था, कि इस बार भी IPLमें ब्रेक देने वाली टीम ही खरीदे; पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में फिर अपने साथ जोड़ा
चेन्नई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तमिलनाडु के शाहरुख खान एक बार फिर से पंजाब किंग्स इलेवन के हो गए। पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में खरीदा। पिछले सीजन में भी उन्हें पंजाब किंग्स ने ही 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार शाहरुख को चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने साथ जोड़ना चाहती थी। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे, कि IPL2022 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स बड़ा दांव खेलेगी।
शाहरुख खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि पंजाब किंग्स से मौका मिलने से मैं खुश हूं। मैच चाहता था कि मुझे पंजाब किंग्स ही खरीदे, क्योंकि IPLमें मुझे पहला मौका इसी टीम ने दिया था।
मामा ने रखा था शाहरुख खान नाम
शाहरुख नाम पड़ने पर क्रिकेटर शाहरुख खान का कहना है कि उनके मामा शाहरुख खान की एक्टिंग के दीवाने थे। वो SRK के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए उन्होंने ही मेरा नाम शाहरुख खान रख दिया था।
शाहरुख के भाई भी खेलते हैं क्रिकेट
शाहरुख खान के छोटे भाई भी क्रिकेट खेलते हैं। शाहरुख दो भाई हैं। उनके पापा छोटे कारोबारी हैं, जबकि मां बुटीक चलाती हैं।
13 साल की उम्र में की थी क्रिकेट की शुरुआत
शाहरुख बल्लेबाजी के साथ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी हैं। क्रिकेट की शुरुआत 13 साल की उम्र में की थी। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान गली क्रिकेट खेलने के दौरान की थी। दरअसल गली क्रिकेट के दौरान इनके दोस्त बॉलिंग थमा देते थे। तब वह स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश करते थे। बाद में इन्हें स्कूल टीम से भी गेंदबाजी का मौका मिला। इस तरह वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करने लगे। तमिलनाडु के लिए अंडर-16 और अंडर-19 भी खेल चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में स्टैंडबाई के रूप में टीम में
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के लिए शाहरुख खान को स्टैंडबाई के रूप में टीम में शामिल किया गया है। अभी वह टीम इंडिया के साथ हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.