शमी के ऊपर लगे थे ‘जय श्री राम’ के नारे: कप्तान रोहित शर्मा ने कहा – मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ
अहमदाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहम्मद शमी का नाम लेकर स्टैंड्स में क्राउड ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे
BGT का चौथा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्राॅ पर समाप्त हुआ। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी के लिए लगे ‘जय श्री राम’ के नारे की जानकारी नहीं थी। रोहित ने कहा – मैं शमी के लिए जय श्री राम के नारे से बिल्कुल अनजान हूं। मैंने इसे पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है।
अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री के पास खड़े थे। इस दौरान मोहम्मद शमी का नाम लेकर स्टैंड्स में क्राउड ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए थे। पहले भारतीय टीम के लिए नारा लगाया, फिर शमी का अलग से नाम लाया गया है।
दिल्ली टेस्ट यादगार रहेगा – रोहित
प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित ने आगे कहा कि, हमारे सामने चुनौतियां आई, लेकिन हमने डट कर उसका जवाब दिया। पहले दो टेस्ट हमारे लिए खास रहे है। मुझे लगता है कि दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है क्योंकि हम गेम में बहुत पीछे थे और उस स्थिति से वापसी करने के लिए जो हमने जो एटीट्यूड रखा वह सही था।
भारत 2-1 से सीरीज जीता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी बाद टेस्ट सीरीज जीती। 4 मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही है।
टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने लगातार छठी बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले, टीम इंडिया को 2004 में अपने घर में हार झेलनी पड़ी थी।
दोनो कप्तानों की आपसी सहमती से मैच जल्दी खत्म हुआ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 175/2 रनों पर घोषित की। फिर नतीजा न निकलता देख दोनों कप्तानों ने एक घंटे पहले ही आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। तब मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद लौटे। लाबुशेन की यह टेस्ट में 15वीं और भारत में पहली हाफ सेंचुरी है।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाते हुए पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की। मैच के आखिरी दिन सोमवार को कंगारुओं ने 3/0 से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया था।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें …
भारतीय टीम में गुटबाजी के सवाल पर बोले चहल:यह क्लब नहीं, इंडिया की टीम है
3 दिन बाद 17 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। पढ़ें पूरी खबर
कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने; तीनों फॉर्मेट में 10+ बार ये अवॉर्ड जीतने वाले अकेले क्रिकेटर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। भारत सीरीज में 2-1 से आगे था, ऐसे में आखिरी मैच ड्रॉ रहने पर सीरीज टीम इंडिया ने ही जीती। विराट कोहली ने इस टेस्ट में 364 बॉल पर 186 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.