व्हीकल पर एक्शन: 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा, जानिए इसे बेचने और बचाने की कंडीशन
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नया साल की शुरुआत से ही पुराने डीजल व्हीकल पर एक्शन शुरू होना है। दिल्ली सरकार 1 जनवरी, 2022 से 10 साल पुराने सभी डीजल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर देगी। सरकार इन व्हीकल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करेगी, ताकि दूसरे स्थानों पर फिर उनका फिर से रजिस्ट्रेशन किया जा सके। सरकार का ये कदम राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के निर्देशों के चलते लिया जा रहा है।
दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से इस सप्ताह के शुरू में जारी एक आदेश के अनुसार, ऐसे डीजल व्हीकल के लिए कोई NOC जारी नहीं की जाएगी जो 15 साल या उससे ज्यादा पुराने हैं। NGT ने जुलाई 2016 में दिल्ली-NCR में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन और चलने पर प्रतिबंध से संबंधित निर्देश जारी किए थे।
दिल्ली-NCR में 38 लाख पुराने व्हीकल
दिल्ली में करीब 38 लाख पुरानी गाड़ियां हैं। इनमें 35 लाख पेट्रोल और 3 लाख डीजल गाड़ियां हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद ये गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलाई जा सकतीं। NGT ने राजधानी में 10 साल या उससे पुरानी डीजल कारों और 15 साल या उससे पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार ने डीजल गाड़ियों के सामने इलेक्ट्रिक का नया विकल्प खोल दिया है।
पुराने व्हीकल को दिल्ली-NCR के बाहर बेच पाएंगे
10 साल से पुरानी डीजल व्हीकल और 15 साल से पुराने पेट्रोल व्हीकल को दिल्ली-NCR के बाहर बेचा जा सकेगा। सरकार ने ये साफ किया है कि 10 से 15 साल वाले डीजल व्हीकल को NOC दी जाएगी, जिससे दिल्ली-NCR के बाहर उनके री-रजिस्ट्रेशन किया जा सके। यदि डीजल गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी है तब उसे स्क्रैप किया जाएगा।
डीजल को ई-व्हीकल में कन्वर्ट कराने का ऑप्शन
आपके पास 10 साल पुरानी डीजल कार है तब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने का रास्ता खोल दिया है। यानी, आपको गाड़ी बेचने या स्क्रैप में देने की जरूरत नहीं है। डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने पर जो खर्च आएगा दिल्ली सरकार उस पर सब्सिडी भी देगी। डीजल कार को इलेक्ट्रिक बनाने की प्रोसेस और खर्च जानने के लिए यहां टच करें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.