वोंद्रोसोवा विम्बलडन जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी: इस चैंपियनशिप में लगातार दूसरा फाइनल हारीं ट्यूनीशिया की जाबेउर
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2023 Final Marketa Vondrousova Beats Jabeur Women’s Championship
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्केटा ने विमेंस सिंगल्स में ओन्स जाबेउर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विम्बलडन का खिताब जीत लिया है। वोद्रोसोवा ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल जीता है। उन्होंने शनिवार शाम को लेडीज सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराया। वे विम्बलडन जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले 1998 में जाना नोवोत्ना और पेत्रा क्वितोवा (2011 और 2014) यह खिताब जीत चुकी हैं।
146 साल पुराने इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गैरवरीय खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है। चैंपियनशिप के जेंटलमैन सिंगल्स का फाइनल मुकाबला रविवार को 7:30 बजे से 7 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्करेज के बीच खेला जाएगा। आगे पढ़ें लेडीज सिंगल्स के फाइनल की मैच रिपोर्ट…
वोंद्रोसोवा ने सीधे सेटों में जीता मुकाबला
चेक गणराज्य की वोंद्रोसोवा ने लेडीज सिंगल्स कैटेगरी का फाइनल मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया है। उन्होंने ट्यूनीशियाई स्टार को एक घंटे 20 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
पिछले साल रिबाकिना से हारी थी जाबेउर छठी सीड जाबेउर लगातार दूसरी बार विम्बलडन फाइनल हारी हैं। उन्हें पिछले साल फाइनल मुकाबले में उन्हें कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने हराया था। उन्हें तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2022 में सिंतंबर में अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें इगा स्वियातेक ने हराया था।
कभी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ीं मार्केटा
मार्केटा कभी विंबलडन में दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई। और न ही आज से पहले कभी वह सेंटर कोर्ट पर खेली थीं। उन्होंने सेमीफाइनल में को 9 माह पहले मां बनीं यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
मार्केटा वोंद्रोसोवा की वर्ल्ड रैंकिंग 42 है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले वह साल 2019 के फ्रेंच ओपन की रनरअप रहीं हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.