वॉट्सऐप चैट बैकअप फ्री नहीं: गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड बैकअप के लिए यूजर्स को प्लान लेना होगा, आपकी चैट का हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गूगल धीरे-धीरे स्टोरेज से जुड़ी फ्री सर्विसेज खत्म कर रहा है। कंपनी जीमेल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज सर्विस पहले ही खत्म कर चुकी है। ऐसे में अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी गूगल अनलिमिटेड ड्राइव चैट बैकअप स्टोरेज की सुविधा बंद कर रहा है। इससे यूजर्स के चैट को नुकसान पहुंच सकता है। यानी वॉट्सऐप यूजर्स को गूगल ड्राइव पर अनलिमिडेट स्टोरेज चाहिए तब उन्हें चार्ज देना पड़ सकता है।
वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के चैट बैकअप को स्टोरेज के लिए एक लिमिट सेट कर सकता है। जिससे ज्यादा स्पेस के लिए आपसे चार्ज वसूला जा सकता है।
अभी यूजर को 15GB स्टोरेज मिल रहा
वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अधिकतम 15GB बैकअप स्टोरेज मिलता है। ये स्टोरेज जीमेल, ड्राइव, गूगल फोटो के साथ गूगल की एक आईडी पर इस्तेमाल होने वाली सभी सर्विसेज के लिए मिलता है। यही स्टोरेज वॉट्सऐप के चैट बैकअप में भी इस्तेमाल आता है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करके इस बदलाव के बारे में सूचना दी है। स्क्रीनशाट में इस बात को दिखाया गया है कि गूगल ड्राइव की स्टोरेज लिमिट खत्म हो रही है।
वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने की प्रोसेस
- एंड्रॉयड यूजर्स स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को ओपन करें
- अब Chat पर टैप करें और फिर Chat backup पर जाएं
- इसके बाद Back up to Google Drive पर टैप करें।
- आप Never, Daily, Weekly, Monthly, Only When I tap Back Up का ऑप्शन चुन सकते हैं
- अब नीचे दिए गए Include Videos को टॉगल ऑन कर दें
- अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसकी ड्राइव में आप बैकअप लेना चाहते हैं
- अब ऊपर दिए गए Back Up के विकल्प को टैप कर दें
भारत में गूगल वन प्लान की कीमतें
भारत में यूजर्स के लिए गूगल वन ने तीन स्टोरेज प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 100GB, 200GB और 2TB वाले प्लान शामिल हैं। इन तीनों स्टोरेज प्लान को मंथली और ईयरली वाले प्लान में लिया जा सकता है। मंथली प्लान की शुरुआती कीमत 130 रुपए है। वहीं, 2TB प्लान के लिए हर महीने 650 रुपए खर्च करने होंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.