वॉट्सऐप का नया अपडेट: इससे लास्ट सीन स्टेटस उन्हीं को दिखेगा जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं, कम्युनिटी फीचर पर भी चल रहा काम
- Hindi News
- Tech auto
- WhatsApp Working On Letting Users Hide Last Seen Status From Specific People, Know All About It
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वॉट्सऐप अपने फीचर में नए अपडेट लाता रहता है। यह पिछले साल से हर महीने दो-तीन नए फीचर जारी कर रहा है। इसी क्रम में वॉट्सऐप अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो आपको खास लोगों से अपने लास्ट सीन स्टेटस को छिपाने की सुविधा देगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड के लिए वाट्सऐप के बीटा वर्जन में अब खास लोगों से आपका लास्ट सीन स्टेटस को हाइड करने एक ऑप्शन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप कुछ महीनों से इस फीचर को लाने के लिए एक्टिव तरीके से काम कर रहा है और अब यह बीटा प्रोग्राम के उन हिस्से के सबसेट के लिए लाइव है।
कंपनी जल्द ही इसे बीटा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए ला सकती है। इसके बाद इसे सभी वाट्सऐप यूजर्स के लिए अपडेट किया जाएगा। यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को लास्ट सीन स्टेटस को सभी के द्वारा, उनके कॉन्टैक्ट्स, उनके कॉन्टैक्ट्स के खास लोगों की ब्लैकलिस्ट को छोड़कर और किसी को भी देखने की परमिशन नहीं देगा।
कम्युनिटी फीचर पर भी काम हो रहा
इस बीच, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाट्सऐप एक नए कम्युनिटी फीचर पर भी काम कर रहा है, जो एडमिन को ग्रुप पर ज्यादा अधिकार देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिटी फीचर ग्रुप एडमिन को ग्रुप पर ज्यादा पावर देता है।
नए फीचर से एडमिन को कम्युनिटी इनवाइट लिंक के माध्यम से नए यूजर्स को इनवाइट करने और फिर दूसरे मेंबर्स को मैसेज भेजने की कैपेसिटी ऑफर करने का अनुमान है। यह फीचर वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन वर्जन 2.21.21.6 में देखा गया है। मैसेजिंग ऐप के अंदर ही फेसबुक ग्रुप की तरह एक सोशल मीडिया जैसा फंक्शन होने की उम्मीद है।
वॉट्सऐप ने पेश किया एक और फीचर
वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर भी शुरू किया है जो यूजर्स को अपने अकाउंट को दूसरे डिवाइस से जोड़ने और स्मार्टफोन को बिना ऑनलाइन किए मैसेज भेजने और रिसीव करने की परमिशन देगा। एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर वॉट्सऐप के हालिया अपडेट में यह फीचर ऑफिशियल तौर पर सभी यूजर्स के लिए है। लिंक किए गए डिवाइस में मेन स्मार्टफोन के ऑफलाइन होने के 14 दिन बाद तक मैसेज रिसीव किए और भेजे जा सकेंगे।
मल्टी डिवाइस सपोर्ट पहले से मिल रहा
हाल ही में वॉट्सऐप ने वेब वर्जन पर मल्टी डिवाइस का सपोर्ट जारी किया है जिसके बाद यूजर्स एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को अलग-अलग 4 डिवाइस पर एक साथ एक्सेस कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस नए अपडेट के बाद वेब वर्जन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी नहीं है। अब वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.