वैलेंटाइन डे पर अपनों को दें गिफ्ट: रेडमी स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स और शाओमी ट्रिमर पर मिल रही छूट, 15 हजार रुपए तक बचेंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Xiaomi’s Valentine And Mi Sale Brings Big Discounts On Xiaomi 11T Pro 5G, Redmi Smart TV 43, More
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाओमी ने भारत में अपनी ‘वैलेनटाइन और मी सेल’ शुरू कर दी है। सेल पहले से ही Mi.com पर लाइव है। यह सेल 15 फरवरी तक चलेगी। सेल के दौरान कई रेडमी और mi स्मार्टफोन 5 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर मिलेंगे। सेल के दौरान रेडमी 9i स्पोर्ट, रेडमी 9A स्पोर्ट और रेडमी नोट 10S प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट छूट के साथ खरीदा जा सकेगा।
इतनी ही नहीं, वैलेंटाइन डे स्पेशल सेल में मी और रेडमी ब्रांडेड स्मार्ट टीवी मॉडल, लैपटॉप के साथ मी स्मार्ट बैंड 6, रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो और मी स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 पर भी 15 हजार की छूट की शानदार डील्स मिल रही है।
5,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा
कंपनी सिटी कार्ड और क्रेडिट EMI पर खरीदने पर 5,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्सन का उपयोग करके खरीदारी करने वाले ग्राहक को 10% का इस्टेंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट
1.रेडमी 9i स्पोर्ट
कीमत- 7,619 रुपए
वैलेंटाइन डे सेल के दौरान रेडमी 9i स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7,619 रुपए कर दी गई है। यह फोन की रेगुलर शुरुआती कीमत से 1,180 रुपए कम है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 7,834 रुपए में मिल रहा है।
2.रेडमी 9A स्पोर्ट
कीमत- 6,569 रुपए
रेडमी 9A स्पोर्ट को 6,569 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि फोन की ओरिजिनल कीमत 7,299 रुपए है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 7,665 रुपए और अमेजन पर 7,499 रुपए में मिल रहा है।
3.रेडमी नोट 11T 5G
कीमत- 14,499 रुपए
रेडमी नोट 11T 5G को 2500 रुपए की छूट के साथ 14,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन की ओरिजनल कीमत 16,999 रुपए है। रेडमी नोट 10T 5G को भी 2500 रुपए की छूट के साथ 12,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन की ओरिजनल कीमत 14,999 रुपए है। इतना ही नहीं, इन दोनों मॉडलों को एक्सचेंज पर एक्सट्रा 1500 रुपए के साथ लिस्ट किया गया है।
4.रेडमी नोट 10 प्रो
कीमत- 16,999 रुपए
रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 1,000 की छूट मिल रही है। कीमत में कटौती के साथ 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपए में बेचा जा रहा है। रेडमी नोट 10S के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल पर भी 1,000 रुपए की छूट है और इसे सेल के दौरान 15,499 रुपए में बेचा जा रहा है।
5. शाओमी 11 लाइट NE 5G
कीमत- 21,499 रुपए
फ्लैगशिप शाओमी 11T प्रो 5G को 5500 रुपए की छूट के साथ 34,499 रुपए में लिस्ट किया गया है। फोन की ओरिजिनल कीमत 39,999 रुपए है। सेल में शाओमी 11i हाइपरचार्जर 5G को 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है जबकि फोन की ओरिजिनल कीमत 28,999 रुपए है। इन दोनों मॉडल्स पर 2,000 रुपए का ऐक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
शाओमी 11 लाइट NE 5G और शाओमी 11i 5G सेल के दौरान क्रमशः 21,499 रुपए और 22,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए मिलता है। शाओमी 11T प्रो 5G और शाओमी 11 Lite NE 5G को एक्सचेंज पर 5,000 रुपए की ऐक्स्ट्रा छूट के साथ लिस्ट किया गया है, जबकि शाओमी 11i 5G पर एक्सचेंज पर 1,500 की छूट है।
स्मार्टटीवी पर भी हजारों की छूट
रेडमी स्मार्ट टीवी 43 पर 2,500 रुपए की छूट
- रेडमी स्मार्ट टीवी 32 और रेडमी स्मार्ट टीवी 43 में क्रमशः 2,000 रुपए और 2,500 रुपए की छूट के साथ लिस्टेड हैं। दोनों की कीमत क्रमशः 12,999 और 21,499 रुपए है। सेल के दौरान, Mi TV 5X मॉडल 29,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है।
- Mi स्मार्ट बैंड 6 सेल में 500 रुपए की छूट के साथ 3,499 रुपए में मिल रहा है। रेडमी इयरबड्स 3 प्रो पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है और सेल से इसे मात्र 2,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
- शाओमी बियर्ड ट्रिमर 2 को 2000 रुपए की छूट के साथ 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
लैपटॉप पर भी भारी छूट
- रेडमी बुक 15 ई-लर्निंग एडिशन सेल में 35,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलती है। लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 51,999 रुपए है।
- रेडमी बुक 15 प्रो वैलेंटाइन और मी सेल के दौरान 44,999 रुपए में बिक्री के लिए मिल रहा है। लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 59,999 रुपए है। कुल मिलाकर इसमें 15 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।
- सेल के दौरान मी नोटबुक प्रो और मी नोटबुक अल्ट्रा पर भी छूट मिल रही है और ये क्रमशः 54,499 और 57,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए मिलती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.