स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को 4 जुलाई को टीम इंडिया के सिलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजित अगरकर वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात करेंगे। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए गई है। टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 2 महीने बचे है। रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर वर्ल्ड कप की योजनाओं के संबंध में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाले हैं। BCCI सूत्र ने बताया, अगरकर वेस्टइंडीज दौरे पर द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ वर्ल्ड कप पर चर्चा करेंगे।
वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे अगरकर
BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया, फिलहाल चयन कमेटी के मेंबर सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में हैं लेकिन टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह वापस आ जाएंगे। वहीं अगरकर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
चयन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद अगरकर ने अभी तक टीम मैनेजमेंट से मुलाकात नहीं की है। उनका वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में रणनीति पर चर्चा करने का यह पहला मौका होगा।
बुमराह की फिटनेस पर होगी चर्चा
इस मीटिंग में तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस स्थिति और उनके तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर शामिल होने या न होने पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की स्पोर्टड साइंस एंड मेडिकल यूनिट ने अभी तक बुमराह को रिटर्न टू प्ले (RTP) सर्टिफिकेट नहीं दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंची टीम इंडिया
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गई है। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होना है।भारतीय टीम मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू करेगी। उससे पहले भारतीय खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए।
मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, ईशान किशन और शुभमन गिल होटल में स्नूकर खेलते नजर आए। इसका वीडियो नवदीप सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वहीं रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल लॉबी में नजर आए। जिसका वीडियो BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया।
मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, ईशान किशन और शुभमन गिल होटल में स्नूकर खेलते नजर आए।
20 जुलाई से होगी दूसरे टेस्ट की शुरुआत
पहला टेस्ट टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। आयरलैंड दौरे के लिए टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे और द्रविड़ को आराम दिया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.