वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया: रसेल की दो साल बाद वापसी, 3 विकेट लिए, 29 रन बनाए; सीरीज में 1-0 की बढ़त
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Andre Russell Stars On Comeback As West Indies Claim T20I First Blood West Indies Win 1st T20 By 4 Wickets In Record Run Chase. …
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए और नाबाद 29 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। ब्रिजटाउन में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस तरह कैरेबियन टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। रसेल ने दो साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 3 विकेट लेने के साथ ही 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 11 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए।
इंग्लैंड को फिल साल्ट और जोस बटलर ने दी अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और कैप्टन जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। साल्ट ने 20 गेंदों पर 40 रन और जोस बटलर ने 39 रन बनाए। इन दोनों के अलावा लियम लिविंगस्टन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए।
इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और कैप्टन जो बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई।
वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए
वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 और जोसेफ ने 3.3 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। वहीं अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए।
अल्जारी जोसेफ ने 3.3 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
पावर प्ले में वेस्टइंडीज ने बनाए 59 रन
वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए। वेस्टइंडीज को पहला झटका 32 रन पर लगा। ओपनर ब्रैंडन किंग 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद काइल मायर्स और साइ होप ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। मायर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन और होप ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रोवमेन पावेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.