वेस्टइंडीज का भारत दौरा: वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची; रोहित बोले- बस मुकाबला शुरू होने का है इंतजार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma | India Vs West Indies 2022; Team India Full Time Captain Rohit Sharma On T20 And ODI Series
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित की कप्तानी में भारत ने 10 वनडे मैचों में 8 जीते और 2 हारे हैं।
टीम इंडिया के व्हाइट बॉल के फुल टाइम कैप्टन रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के साथ टी-20 और वनडे सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला और कैप्शन लिखा- अब और इंतजार नहीं कर सकता।
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंपी गई थी, लेकिन चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा दौरे से बाहर हो गए थे। फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे। रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
6 फरवरी से वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंच चुकी है। 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज शुरू होना है। भारत के लिए 6 फरवरी को होने वाला पहला वनडे काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत का 1000 वां वनडे होगा। इसके साथ ही भारत 1000 वनडे खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी।
अब तक रोहित की कप्तानी में भारत ने 8 मैच जीते हैं
टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा की पहली वनडे सीरीज होगी। इससे पहले उन्होंने 10 वनडे में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें 8 जीते और 2 हारे हैं। नए साल में भारत की सीरीज जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है। ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी टीम से फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।
वेस्टइंडीज का हौसला बुलंद
उधर वेस्टइंडीज का हौसला बुलंद है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.