स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहलेलेखक: कृष्ण कुमार पांडेय
टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड का जिक्र होता है तो एक नाम बड़े जोश के साथ लिया जाता है। वेंकटेश अय्यर। टी-20 वर्ल्ड कप सामने हैं और इसके पहले साउथ अफ्रीकी टीम के साथ इसी फॉर्मेट की सीरीज। वेंकटेश तैयारियों में जुटे हैं। अब हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा हैं। वेंकटेश और हार्दिक करीब-करीब एक ही तरह के ऑलराउंडर हैं। जब कप्तान के पास दो बेहतरीन ऑप्शन हों तो जाहिर है, सिलेक्शन का मसला तो उठेगा ही। बहरहाल, दैनिक भास्कर ने वेंकटेश से साउथ अफ्रीका सीरीज, टी-20 वर्ल्ड कप और फ्यूचर को लेकर विस्तार से बातचीत की। यहां पढ़िए इस ऑलराउंडर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
वेंकटेश अय्यर अपने परिवार के साथ।
सवाल: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए क्या गेम प्लान है?
वेंकटेश: जो भी रोल मिलेगा, उसे फुलफिल करने की कोशिश करूंगा। खुश हूं कि एक बार फिर देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज बहुत अहम है। मेरे लिए भी और टीम के लिए भी। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड क्लास टीम है। उससे जीतेंगे, तो कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। यह सीरीज भी उसी का हिस्सा है। जहां तक मेरी बात है, कोशिश करूंगा कि टीम के लिए अच्छे से अच्छा कर सकूं।
सवाल: साउथ अफ्रीकन पेसर्स पर क्या कहेंगे? क्या पेस और बाउंस आपके लिए मैटर करता है?
वेंकटेश: हां, स्किलफुल पेस बिल्कुल मैटर करती है। उनके पास रबाडा और नोर्किया जैसे टॉप क्लास बॉलर्स हैं। उन्हें खेलना चैलेंजिंग और मजेदार होगा। मुझे पेस खेलना हमेशा से अच्छा लगता है।
सवाल: DP में रजनी सर (रजनीकांत) की फोटो काफी दिनों से है। उसमें अब बल्ला भी आ गया?
वेंकटेश: मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। ये पिक तभी से लगी है। 18 महीने से मैंने ये DP नहीं बदली, क्योंकि कभी जरूरत भी नहीं पड़ी। रजनी सर मेरे ऑलटाइम फेवरेट हैं, लेकिन अभी तक उनसे मिल नहीं पाया हूं। उनसे मिलना एक सपना है, पता नहीं कब पूरा होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया ने वेंकटेश पर भरोसा जताया है।
सवाल: हार्दिक वापसी कर रहे हैं। आपको उनका विकल्प बताया जाता है। क्या अब चैलेंज बढ़ गया है?
वेंकटेश: मैं इसे पर्सनल न देखकर टीम के फायदे के तौर पर देखता हूं। यदि वो टीम के लिए फायदेमंद हैं तो मुझे बिल्कुल अच्छा लगेगा। आखिरकार हम सभी चाहते हैं कि इंडिया टीम वर्ल्ड कप जीते।
सवाल: क्या वर्ल्ड कप में हार्दिक-वेंकटेश को मिडल ऑर्डर की डबल बैटरी कह सकते हैं, दोनों ऑलराउंडर एक जैसे हैं?
वेंकटेश: जी, बिल्कुल। मैं उनका फैन हूं। उन्होंने जो कमबैक किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। अगर हम दोनों रहेंगे तो बैटिंग में गहराई आएगी, कप्तान के पास बॉलिंग ऑप्शन बढ़ेंगे। हर टीम को पुशअप मिलता है, अगर उसके दो बैट्समैन बॉलिंग भी कर सकें।
वेंकटेश अय्यर का IPL 2022 कुछ खास नहीं रहा था। उनकी टीम भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।
सवाल: IPL में पहले कई भूमिकाओं में नजर आए हैं। टॉप ऑर्डर, फिनिशर और बैटिंग ऑलराउंडर। इस दौरे में कौन सी भूमिका में नजर आएंगे?
वेंकटेश: यह तो टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा। मुझे मेरी जिम्मेदारी बता दी गई है। मैंने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है। कोशिश करूंगा कि जब मौका मिले उसे फुलफिल कर सकूं। जहां तक बैटिंग ऑर्डर की बात है, वो तो आप मैच में ही देखेंगे। मेरा कोई फेवरेट ऑर्डर नहीं है। चाहे वह बैटिंग हो या बॉलिंग। पर हां, मेरा झुकाव थोड़ा ओपनिंग की ओर है।
सवाल: IPL में ब्रैंडन मैकुलम आपके कोच रहे हैं। वे खुद एग्रेसिव ओपनर रहे हैं, उनसे क्या सीखा?
वेंकटेश: ओपनिंग में नया बॉल खेलना होता है। बाउंस, स्पीड और स्विंग तीनों रहते हैं। पिच भी फ्रेश होती है। ऐसे में आपको बहुत जल्द कंडीशन एडॉप्ट करने का चैलेंज होता है। पॉवर प्ले का एडवांटेज मिलता है। हम मौके भुना सकते हैं। जहां तक ब्रैंडन की बात है, तो वो हमेशा कहते हैं कि हर हालत में एग्रेसिव रहना चाहिए। टी-20 में तो एक्सट्रा एग्रेसिव रहने की जरूरत है। किसी भी सिचुएशन में फंसे हैं तो हमेशा एग्रेसिव वे-आउट ही अपनाना चाहिए।
टीम इंडिया के लिए वेंकटेश ने 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।
सवाल: लेकिन, जब आप हिटिंग करते हैं तो आउट होने का रिस्क भी तो बढ़ जाता है…?
वेंकटेश: रिस्क-रिटर्न का ही खेल है टी-20, जितना बड़ा रिस्क लेंगे। उतने बड़े रिटर्न मिलने के चांस रहेंगे। आउट तो हर बैट्समैन को होना है। मैं हमेशा यह सोचता हूं कि आउट होने से पहले टीम के लिए क्या कर सकता हूं।
सवाल: हमेशा बड़े शॉट अप्रोच करते हैं। इतने बड़े-बड़े छक्कों का क्या राज है। कैसे तैयारी करते हैं?
वेंकटेश: यह टेक्निक पर डिपेंड करता है। बैटिंग कोच मेरे साथ लगातार काम कर रहे होते हैं। रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस होती है। यह बैटिंग का हिस्सा है, जो मार्डन डे क्रिकेट में जरूरी हो गया है। मैंने IPL में दो साल KKR के लिए ओपन किया। एक बार शुभमन गिल और दूसरी बार अजिंक्य रहाणे के साथ। दोनों ही टेक्निकली साउंड हैं। इंदौर में भी जब नेट्स सेशन करता हूं तो उसे रेंज हिटिंग के साथ खत्म करता हूं, ताकि छक्के मारने का कॉन्फीडेंस बना रहे।
वेंकटेश ने अपना पहला टी-20 मैच 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
सवाल: IPl में आपने कई पेसर्स का सामना किया, सबसे ज्यादा मजा किसके सामने आया?
वेंकटेश: फास्ट बॉलर्स को खेलने में मुझे बहुत मजा आता है। खासकर आवेश खान को। वो मेरे शहर का ही है, हम अच्छे दोस्त भी हैं। लंबे वक्त से एक ही टीम से खेल रहे हैं। हम दोनों के बीच मैदान में अलग ही कॉम्पटिशन होता है। एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और मैच के दौरान एक दूसरे को चैलेंज भी करते हैं। यही चैलेंज अच्छा लगता है।
सवाल: सबसे पसंदीदा बॉलर कौन है?
वेंकटेश: ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड। उनको खेलना पसंद करता हूं, क्योंकि वो स्किलफुल बॉलिंग करते हैं और पेस भी मिलता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.