वीवो X80 सीरीज के दो फोन लॉन्च: प्रीमियम फीचर्स वाले फोन्स में 12GB रैम, 80वॉट चार्जिंग और दमदार कैमर मिलेंगे, कीमत 79999 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Vivo X80 Pro And Vivo X80 Launched In India: Know All About Price, Specifications
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीवो X80प्रो और वीवो X80 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो X70 सीरीज की जगह पर लाया गया है। वनिला X80 डिवाइस में मीडियाटेक का डाइमेंसटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि वीवो X80 प्रो को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पैक किया गया है। ये स्मार्टफोन एडवांस्ड इमेजिंग सिस्टम से लैस हैं, जिसे लेंस मेकर- जाइस (Zeiss) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कैमरों में सिनेमैटिक स्टाइल बोकेह, सिनेमैटिक वीडियो बोकेह और 360 डिग्री होराइजन लेवल स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक डेडिकेटेड वीवो V1+ इमेजिंग चिप दी गई है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बेहतर बनाती है।
वीवो X80 और वीवो X80 प्रो की कीमत
वीवो X80 प्रो की कीमत सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 79,999 रुपए है। वहीं, वीवो X80 के दाम 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपए, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 59,999 रुपए हैं। वीवो X80 प्रो को कॉस्मिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा, जबकि वीवो X80, कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर्स में आएगा।
दोनों ही स्मार्टफोन 25 मई से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और देशभर में मौजूद रिटेल स्टोर पर मिलेंगे।
वीवो X80प्रो के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- इस फ्लैगशिप हैंडसेट में 2K (1,440×3,200 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड आधारित ओरिजिनOS पर चलता है।
- वीवो X80प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GNV प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX598 शूटर, पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX663 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का कैमरा पेरिस्कोप आकार के अल्ट्रा-टेली फोटो लेंस के साथ दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
- फोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 219 ग्राम है। इसे IP68 रेटिंग मिली है।
वीवो X80 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- वीवो X80 में फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन और 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिसटी 9000 SoC से लैस है।
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX866 RGBW सेंसर मेन है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करता है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- एंड्रॉयड 12 पर चलने वाली इस डिवाइस में 4500mAh की बैटरी है, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 206 ग्राम है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.