वीवो T1 5G स्मार्टफोन लॉन्च: टर्बो 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से फोन हीट नहीं होगा, कीमत 15990 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Vivo T1 5G With Snapdragon 695 5G SoC, 120Hz Refresh Rate Display Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीवो T1 5G को आज भारत लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन टर्बो 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। मतलब गेमिंग के दौरान फोन हीट नहीं होगा। यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन की थिकनेस 8.25mm है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी से 4 दिनों तक म्यूजिक प्ले टाइम, 19 घंटों का यूट्यूब प्लेटाइम मिलता है।
भारत में वीवो T1 5G की कीमत
वीवो T1 की कीमत बेस 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 15,990 रुपए है। वहीं 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत क्रमशः 16,990 और 19,990 रुपए है। वीवो स्मार्टफोन रेनबो फैंटेसी और स्टारलाईट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है। वीवो T1 5G भारत में 14 फरवरी से बिक्री के लिए मिलेगा और फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीद सकते हैं।
वीवो T1 5G स्पेसिफिकेशंस
- वीवो T1 5G कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन की थिकनेस 8.25mm है। जबकि फोन का वजन 187 ग्राम है।
- वीवो T1 5G स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड एज सपोर्ट के साथ आता है।वीवो T1 5G एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेट और 240 हर्टज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
- फोन टर्बो 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। मतलब गेमिंग के दौरान फोन हीट नहीं होगा।
- वीवो T1 5G स्मार्टफन 8GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही फोन के इंटरनल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- वीवो T1 5G स्मार्टफोन को 6.58 इंच फुल HD+ इनसेल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
- वीवो T1 5G स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग कॉपर ट्यूब, ग्रेफाइट हीट फिल्म, कॉपर फ्वाइल, थर्मल जेल और टेम्परेचर सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है, जो गेमिंग के दौरान फोन को कूल रखने का काम करेंगे।
- वीवो T1 5G में लंबे वक्त गेमिंग के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 4 दिनों तक म्यूजिक प्लेइंग टाइम, 19 घंटों के यूट्यूब प्लेटाइम के साथ आती है। साथ ही 8 घंटे का गेमिंग टाइम मिलेगी।
- वीवो T1 5G स्मार्टफोन को 6nm बेस्ड स्नैपड्रगन 695 मोबाइल गेमिंग चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच OS 12 पर काम करेगा।
- वीवो T1 5G स्मार्टफोन के रियर में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। यह सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल मोड के साथ आता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह कैमरा और AI मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
- वीवो T1 5G एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.