- Hindi News
- Tech auto
- Vivo X Note Allegedly Listed On Official Website, Design And Specifications Leak
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीवो जल्द ही अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। बीते महीने वीवो नेक्स 5 स्मार्टफोन के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ रेंडर सामने आए थे। अब माना जा रहा है कि वीवो ने इस हैंडसेट का नाम वीवो X नोट कर दिया है। कंपनी की चीनी वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग देखी गई है। लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो X नोट में 7-इंच सैमसंग E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। ये 3D अल्ट्रासोनिक वाइड-एरिया फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।
वीवो X नोट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है। हालांकि, टिप्सटर @Shadow_Leak ने इस फोन के फीचर्स को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन अप्रैल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। फोन में रैम और स्टोरेज के दो वैरिएंट मिलेंगे।
वीवो X नोट स्पेसिफिकेशंस (एक्सपेक्टेड)
- टिप्सट ने इस स्मार्टफोन के जो स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं उसके मुताबिक, इसमें 7-इंच सैमसंग E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 3D अल्ट्रासोनिक वाइड-आर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। ये 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसकी 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। लीक रेंडर को देखकर ये भी साफ होता है कि इसमें कर्व्ड स्क्रीन के साथ पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
- वीवो X नोट के बैक में कैमरा के लिए एक बड़ा सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन में क्वाड-कैमरा का सेटअप मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 50-मेगापिक्सल सैमसंग S5KGN1 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल सोनी IMX598 सेंसर, 12-मेगापिक्सल सोनी IMX663 सेंसर और 8-मेगापिक्सल OV08A10 सेंसर मिलेगा। फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
- वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में दो वैरिएंट मिलेंगे। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज वाले कई वैरिएंट मिलेंगे। हालांकि, लिस्टिंग में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन ही नजर आ रहे हैं। वेबसाइट पर इसके टॉप मॉडल को 9999 युआन (करीब 119,562 लाख रुपए) में लिस्टेड किया गया है।
आईफोन 13 और सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज से मुकाबला
वीवो X नोट के स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इसका सीधा मुकाबला आईफोन 13 सीरीज के प्रो मैक्स मॉडल और सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा से होगा। डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी वाले इन प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। ऐसे में वीवो X नोट की कीमत कम होती है तब ये दोनों स्मार्टफोन पर भारी हो सकता है। वैसे भी वीवो की X सीरीज के फोन का सीधा मुकाबला आईफोन 13 सीरीज से हो रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.