वीमेंस प्रीमियर लीग: शुरुआती ट्रेंड में विदेशी खिलाड़ियों की धूम, टॉप-5 रन स्कोरर में भारतीय नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मुंबई इंडियंस सबसे सफल, उसके सामने कोई भी विरोधी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी
वीमेंस प्रीमियर लीग में लगभग एक तिहाई मैच पूरे हो गए हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये लीग महिला क्रिकेट में अहम बदलाव लाएगी। यही मानना ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली का भी है, जिन्होंने लीग शुरू होने से पहले ही इसे गेमचेंजर करार दे दिया था। लीग का महिला क्रिकेट पर क्या असर होगा ये भविष्य की बात है। पहले देखते हैं कि बीते एक हफ्ते में (शुक्रवार तक के मैच) लीग में क्या ट्रेंड देखने को मिले…
ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग टॉप रन स्कोरर, भारत की हरलीन छठे स्थान पर
लीग की टॉप रन स्कोरर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग हैं, जो 3 मैच में 185 रन बना चुकी हैं। इसी तरह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में भी भारतीय खिलाड़ी अब तक खेले गए टूर्नामेंट में पिछड़ रही हैं। लीग में हरलीन देओल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं। उन्होंने 3 मैच में 143 की स्ट्राइक रेट 113 रन बनाए हैं। हालांकि, लीग में टॉप-5 रन बनाने वाली खिलाड़ियों में कोई भारतीय नहीं है।
हरलीन इस सूची में छठे स्थान पर हैं। टॉप-10 की सूची में केवल 3 भारतीय हैं। 7वें स्थान पर 103 रन के साथ शेफाली वर्मा हैं और 10वें स्थान पर जेमिमा रोड्रिग्ज हैं। मुंबई इंडियंस की शाइका इशाक ने इस समय लीग में 9 विकेट के साथ पर्पल कैप पहना हुआ है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-10 में इशाक के अलावा कोई भारतीय नहीं है।
2008 आईपीएल की तरह ही हो रहे हैं एकतरफा मुकाबले
वीमेंस प्रीमियर लीग में भी आईपीएल के पहले सीजन की तरह ही एकतरफा मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अभी तक कुल 8 मुकाबलों में गुजरात और यूपी के बीच हुआ मैच ही एकतरफा देखने को नहीं मिला। इस मैच में ग्रेस हैरिस ने आखिरी ओवर में यूपी को जीत दिलाई थी। लीग का पहला मुकाबला गुजरात ने 143 रन से गंवाया था। आठ में से तीन मुकाबलों में लक्ष्य केवल 15 ओवर तक चेज कर लिया गया है। 4 में से 3 बार 200+ का स्कोर चेज करने वाली टीम 40+ रनों के अंतर से हारी है।
मुंबई इंडियंस का लीग में है दबदबा, तीनों मैच में विरोधी टीम के सभी 10 विकेट चटकाए
आंकड़ों के अनुसार इस लीग की सबसे ताकतवर टीम मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोई भी टीम अभी तक पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई है। लीग के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात जाएंट्स को 15.1 ओवर में 64 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई के खिलाफ 155 रन बनाए।
हालांकि, वे भी हरमनप्रीत कौर की गेंदबाजों के सामने 18.4 ओवर ही टिक पाई। मुंबई का तीसरा मुकाबला दो मैचों से लगातार जीत पर सवार दिल्ली कैपिटल्स से था। दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ उतरने से पहले अपने दोनों ही मैचों में 20 ओवर में 200+ का आंकड़ा पार किया था, लेकिन मुंबई की गेंदबाजी दिल्ली पर भारी पड़ी। मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को केवल 105 के स्कोर पर 18 ओवर में आउट कर दिया।
200+ रन के लिए बिग बैश को लगे 3 सीजन
फ्रेंचाइजी लीग में वीमेंस प्रीमियर लीग अन्य लीगों से बेहतर साबित हो रही हैं। महिला बिग बैश लीग के पहले सीजन में एक भी 200+ स्कोर देखने को नहीं मिला था। बिग बैश को पहले 200+ स्कोर तक पहुंचने के लिए तीन सीजन का समय लगा था। तीसरे सीजन के 32वें मुकाबले में सिडनी ने 206 का स्कोर छुआ था, जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में ही मुंबई ने 207 रन बना दिए थे। साथ ही, महिला लीग क्रिकेट के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के दो स्कोर टॉप-5 में शामिल हैं।
महिला लीग इतिहास में हाईएस्ट टोटल सिडनी सिक्सर्स-242/4 | दिल्ली कैपिटल्स-223/2 | दिल्ली कैपिटल्स-211/4 | मेलबर्न रेनेगेड्स-207/4 | मुंबई इंडियंस-207/5
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.