विशाल गर्ग की वापसी: इन्होंने ही जूम कॉल पर 900 लोगों को कंपनी से निकाला, फिर से बेटर.कॉम में संभाली CEO की कमान
- Hindi News
- Tech auto
- He Removed 900 People From The Company On A Zoom Call, Again Took Over As CEO At Better.com
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विशाल गर्ग उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जूम कॉल मीटिंग के दौरान 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने का ऐलान कर दिया था। उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी। अमेरिका स्थित कंपनी बेटर।कॉम के CEO विशाल गर्ग कुछ समय पहले लंबी छुट्टी पर चले गए थे। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गर्ग ने कंपनी में बतौर CEO के रूप में वापसी कर ली है।
माफी भी मांगी थी विशाल ने
कंपनी ने एक मेल के जरिए कहा था कि बेटर.कॉम के CEO विशाल गर्ग लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। इसमें कहा गया था कि वो विशाल एक CEO के तौर पर फिर से वापसी करेंगे। हमें विशाल पर भरोसा है। साल 2016 में Better.com की स्थापना करने वाले विशाल गर्ग ने जब जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकाले जाने का ऐलान किया था, तब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी।
छंटनी के पीछे बताई गई ये वजह
इस बीच कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रयान (Kevin Ryan) कंपनी के डेली वर्क को मैनेज कर रहे थे और बोर्ड को रिपोर्ट कर रहे थे। वहीं गर्ग ने कहा था कि बाजार के पर्फॉरमेंस और प्रॉडक्टिविटी के चलते अमेरिका और भारत में कर्मचारियों की छंटनी करना पड़ा।
एक दिसंबर को गर्ग ने जूम वीडियो कॉल के दौरान एक झटके में 900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। यह मीटिंग सिर्फ 3 मिनट चली थी। गर्ग ने कर्मचारियों से कहा था, अगर आप इस मीटिंग में शामिल हैं, तो आप दुर्भाग्यशाली हैं। आप उस समूह का हिस्सा हैं जिसे कंपनी से बाहर किया जा रहा है। गर्ग एक निवेश होल्डिंग कंपनी वन जीरो कैपिटल के संस्थापक पार्टनर भी हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.