स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केन विलियमसन अगस्त 2021 के बाद टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर पहुंचे है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की। ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर 1 रैंक पर आए है। विलियमसन अगस्त 2021 के बाद नंबर 1 पोजीशन पर पहुंचे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को फायदा हुआ है। बैटिंग रैंकिग के टॉप-4 पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। इसमें स्मिथ, तीसरे पर ट्रेविस हेड और चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन है। वहीं, टॉप-10 बैटिंग रैंकिंग में केवल एक भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं।
एशेज दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने जड़ा शतक
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा था। यह शतक पहली पारी में आया था। स्मिथ ने 184 बाॅल में 110 रन बनाए थे। वहीं, लाबुशेन ने लॉर्ड्स में 47 और 30 रन का योगदान दिया, जबकि हेड ने पहली पारी में 73 गेंदों में 77 रन बनाए। ख्वाजा ने दूसरी पारी में एक और अर्धशतक जमाया।
टेस्ट बाॅलर्स में अश्विन टाॅप पर
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (860 पॉइंट्स) मेंस टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर है।जबकि रवींद्र जडेजा (434 पॉइंट्स) के साथ ऑलराउंडर में नंबर 1 बने हुए है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (826 पाॅइंट्स) के साथ बाॅलिंग रैंकिंग में दो स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर आ गए है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी फायदा हुआ है। अब वह 14वें स्थान पर है।
इंग्लैंड के टाॅप जेम्स एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दो ही सफलता मिली। इस कारण उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। अब एंडरसन चौथे नंबर पर आ गए है।
ऑलराउंडर में बेन स्टोक्स को फायदा
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 1 स्थान फायदा मिला है। स्टोक्स 326 पॉइंट्स के साथ अक्षर पटेल की जगह पर आ गए है। वहीं अक्षर पांचवें नंबर पर आ गए है। जो रुट को भी एक पायदान ऊपर आए है। वह अब सातवें नंबर पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.