विराट-सूर्या प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट की रेस में: वर्ल्ड कप 2022 में बटलर समेत इंग्लैंड के 3 और पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी भी नॉमिनेट हुए
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के संभावित प्लेयर्स के नाम जारी कर दिए हैं। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली भारतीय टीम के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को इस लिस्ट में जगह मिली है। वहीं, फाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान के 2 और इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।
न्यूजीलैंड का कोई प्लेयर शामिल नहीं
ICC ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की लिस्ट में सेमीफाइनल खेलने वाली 4 में से 3 टीमों के खिलाड़ियों के नाम हैं। न्यूजीलैंड का कोई भी प्लेयर इस लिस्ट में जगह नहीं बना सका है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के अलावा ओपनर एलेक्स हेल्स और ऑलराउंडर सैम करन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी लिस्ट में जगह मिली।
नीचे के ग्राफिक में देखें नॉमिनेट हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट…
क्वालिफायर राउंड की टीमों से भी 2 नाम
टॉप टीमों के अलावा फर्स्ट राउंड से सुपर-12 स्टेज में क्वालिफाई करने वाली जिम्बाब्वे और श्रीलंका के भी एक-एक खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और टूर्नामेंट में 3 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे। वह तब भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
कैसे डिसाइड होता है वर्ल्ड कप के लिए प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट?
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए ICC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वोटिंग के लिए पोल जारी कर दिया है। इस पोल में फैंस 9 खिलाड़ियों में से किसी एक को वोट कर सकते हैं। फैंस वोट के अलावा टूर्नामेंट के ऑफिशियल कॉमेंटेटर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को वोट देंगे। दोनों के वोट को मिलाकर जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया जाएगा।
2021 में डेविड वॉर्नर को मिला था अवॉर्ड
2021 का टी-20 वर्ल्ड कप UAE में खेला गया था। 13 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। टूर्नामेंट के 7 मैचों में वॉर्नर ने 48.16 के एवरेज से 289 रन बनाए थे।
विराट कोहली को 2 बार मिल चुका है अवॉर्ड
अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के 7 एडिशन खेले जा चुके हैं। 8वां एडिशन जारी है। भारत के विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता। उन्हें 2014 और 2016 ये अवॉर्ड मिला था। हालांकि, दोनों ही बार भारत टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सका। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का एकमात्र टाइटल 2007 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.