विराट बने ICC क्रिकेटर ऑफ द मंथ: इस महीने 4 मुकाबले खेले 3 फिफ्टी जड़ी, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली को ICC के द्वारा अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। वर्ल्ड कप में विराट कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.98 का रहा है। वो अभी तक इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अक्टूबर में विराट ने 4 टी-20 मैच खेले। इसमें उन्होंने 205 रन बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को संभाला। हार्दिक पंड्या के साथ 113 की पार्टनरशिप की और जब आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत का रास्ता दिखाया। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर महज 67 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी तरफ अकेले विराट के बल्ले से 82 रन निकले थे। इससे भी ज्यादा अहम ये कि हार के मुहाने पर पहुंच चुकी टीम को वो जीत दिला गए।
नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया
भारत-नीदरलैंड मैच में विराट ने 44 गेंद में 62 रन की नाबाद पारी खेली और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 44 गेंदों में 64 रन के साथ कोहली नाबाद रहे और टीम को मजबूत स्थिति में ले आए। इस मैच में भी विराट प्लेयर ऑफ द मैच थे।
विराट कोहली का ये कोई पहला ICC अवॉर्ड नहीं है। इससे पहले भी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI प्लेयर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे कई अवॉर्ड जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.