विराट ने सेंचुरी सेलिब्रेशन में चूमी एंगेजमेंट रिंग: स्मिथ ने की तारीफ, बगैर गेंद खेले आउट हुए उमेश यादव; देखें टॉप मोमेंट्स
अहमदाबाद2 मिनट पहले
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट में चौथे दिन का खेल भारत और विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिन बाद शतक लगाया। सेंचुरी के सेलिब्रेशन में उन्होंने अपनी एंगेजमेंट रिंग को चूमा। टॉड मर्फी की बॉल पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें बधाई दी।
बीमार होने के बाद भी विराट ने 520 मिनट बैटिंग कर 186 रन बनाए। उमेश यादव बगैर गेंद खेले आउट हुए और लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे। मैच में चौथे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
कोहली ने चूमी एंगेजमेंट रिंग
विराट कोहली ने 139वें ओवर में नाथन लायन की बॉल पर स्क्वेयर लेग की दिशा में सिंगल ले कर अपना शतक पूरा किया। उनके टेस्ट करियर में यह शतक 1205 दिन बाद आया। स्पेशल सेंचुरी के बाद उन्होंने अपने गले की चेन में बंधी एंगेजमेंट रिंग निकाली और उसे चूमकर सेलिब्रेशन किया।
2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट अक्सर सेंचुरी होने पर रिंग को चूम कर सेलिब्रेट करते हैं। विराट ने टेस्ट सेंचुरी के साथ पिछले 6 महीनों के अंदर टी-20, वनडे और टेस्ट मिलाकर तीनों फॉर्मेट में शतक बना लिए हैं। टी-20, टेस्ट में एक-एक के अलावा उन्होंने वनडे में 3 शतक लगाए हैं।
शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपनी एंगेजमेंट रिंग को चूमा।
बगैर गेंद खेले आउट हुए उमेश यादव
रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के उमेश यादव भारत के लिए बैटिंग करने आए। 177वें ओवर की तीसरी बॉल विराट कोहली ने लेग साइड में फ्लिक की। बॉल बैट से लगते ही विराट 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन उमेश दूसरा रन पूरा नहीं कर सके और पीटर हैंड्सकम्ब के स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट के बाद आउट हो गए।
उमेश बगैर गेंद खेले ही रनआउट हुए और स्टेडियम में एक दम से सन्नाटा छा गया। उमेश बॉलिंग के अलावा लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट में 24 छक्के लगाए हैं, ऐसे में उनके इस तरह आउट होने पर स्टेडियम में बैठे दर्शक निराश हो गए।
उमेश यादव भारतीय पारी में बगैर गेंद खेले ही रन आउट हो गए।
बीमारी में भी 520 मिनट बैटिंग की
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया कि विराट की हेल्थ मैच के दौरान ठीक नहीं थी। उन्होंने बीमारी में भी 520 मिनट बैटिंग की। गेंदों का सामना करते हुए यह कोहली की दूसरी सबसे लंबी पारी भी रही।
कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रन की पारी खेली। सबसे लंबी पारी उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में खेली थी। तब उन्होंने 366 गेंदों का सामना करते हुए 211 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई बार फिजियो टीम को मैदान पर बुलाया और मेडिकल हेल्प ली।
स्टीव स्मिथ ने की विराट की तारीफ
विराट कोहली 364 बॉल में 186 रन बनाक आउट हुए। वह टॉड मर्फी की बॉल पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। आउट होने के बाद बॉलर मर्फी ने उनसे हाथ मिलाया। वहीं, पवेलियन लौटने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें बधाई भी दी। शतक पूरा करने के बाद भी स्मिथ ने कोहली के लिए तालियां बजाई थीं।
स्टीव स्मिथ विराट के आउट होने के बाद उनकी पीठ थपथपाते नजर आए।
मैथ्यू कुहनेमन आए ओपनिंग करने
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे। पारी के 5वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर विकेटकीपर केएस भरत ने उनका कैच भी छोड़ा। यह कुहनेमन की डेब्यू टेस्ट सीरीज है।
इस सीरीज में वह ओपनिंग बैटिंग करने के लिए टीम के लिए दोनों पारियों में पहला ओवर भी फेंक चुके हैं। उन्होंने इंदौर टेस्ट में ओपनिंग बॉलिंग की थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
मैथ्यू कुहनेमन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बैटिंग करने उतरे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.