स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही उनके इस फॉर्मेट में 4000 रन पूरे हो गए। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।
अब कोहली के 115 टी-20 मैचों में 4008 रन हो गए हैं। वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। खास बात यह है कि इस फॉर्मेट में उनके पीछे यानी दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित के 148 मैचों में 3853 रन हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
31 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच के नाम दर्ज था। फिंच ने 16 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। कोहली ने 20 पारियों में 639 रन हो गए हैं।
कोहली की एक और कामयाबी
विराट टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी में 4 चौके लगाए। टी-20 वर्ल्ड कप में वो अब तक 103 चौके लगा चुके हैं। उन्होंने तिलरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया। दिलशान के 101 चौके हैं। कोहली से आगे श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं। महेला ने 111 चौके लगाए हैं।
इस मैच में विकेट पर भी गिरे कोहली
16वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की एक यॉर्कर को विराट कोहली मिड विकेट की तरफ खेलना चाहते थे। गेंद की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। कोहली का बैलेंस बिगड़ा और वो विकेट पर गिर पड़े। अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, लेकिन इंग्लिश टीम ने रिव्यू ले लिया। बहरहाल, थर्ड अंपायर ने इसे ‘अंपायर्स कॉल’ करार दिया और कोहली बच गए। इसकी अगली ही गेंद पर विराट ने क्लासिक कवर ड्राइव खेला और यह चार रन में तब्दील हो गया।
एलेक्स हेल्स के बने 2000 रन
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स भारत के खिलाफ 13 रन बनाते ही दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अहम मैच में बेहद अहम पारी खेली और टीम इंडिया के बड़े टारगेट के खिलाफ तेज शुरुआत की। हेल्स ने 47 गेंदो का सामना कर नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए।
हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.