विम्बलडन में भारत के बोपन्ना राउंड ऑफ 16 में पहुंचे: फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को हराया; मेंस सिंगल्स डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच क्वार्टरफाइनल में
- Hindi News
- Sports
- Rohan Bopanna Matthew Ebden Reaches Round Of 16 In Men’s Doubles
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के बोपन्ना ने मेंस डबल्स में ऑस्ट्रेलिया के एबडेन के साथ जैकब फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया।
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन सोमवार को चल रहे विंबलडन 2023 पुरुष युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन ने सोमवार को जैकब फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। दूसरी ओर मेंस सिंगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने 14वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ह्यूबर्ट हरकाज को हराया है।
सीधे सेट में जीते बोपन्ना
भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन ने सोमवार को जैकब फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। बोपन्ना और एबडेन की टीम ने मैच में धीमी शुरुआत की, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलियाई की जोड़ी ने अपनी पकड़ बना ली और वापसी की
ब्रिटिश टीम ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन बोपन्ना और एबडेन ने मैच पर कंट्रोल बनाए रखा और पहला सेट जीत लिया।
दूसरे सेट में एबडेन बोपन्ना ने तेज शुरुआत की और 4-1 की बढ़त बना ली। जोहानस मंडे और जैकब फर्नले ने वापसी की कोशिश की, लेकिन इंडो-ऑस्ट्रेलियाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी इस साल कतर ओपन और इंडियन वेल्स जीत चुकी है।
14वीं बार विंबलडन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने 14वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ह्यूबर्ट हर्काज को हराया। डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच ने 7-6 (8/6), 7-6 (8/6), 5-7, 6-4 से चार सेट में 3-1 की बढ़त से जीत दर्ज की जोकोविच ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 32 मैचों में लगातार जीत पा ली हैं। जोकोविच क्वार्टर फाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव के खिलाफ खेलेंगे।
रोजर फेडरर अपना 56वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 58 के बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल खेला।
विमेंस क्वार्टरफाइनलिस्ट डिसाइड
सोमवार को विमेंस सिंगल्स पूरे हुए। इसमें टॉप सीड इगा स्वियातेक भी शामिल है। उन्होंने रविवार को 14वीं रैंक की बेनकिक पर 6-7 (4), 7-6 (2), 6-3 से जीत दर्ज करके पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। डिफेंडिंग चैंपियन ऐलेना रयबाकिना ने भी क्वाटरफाइनल में जगह पक्की की। उनका मुकाबला 2022 की विम्बलडन रनरअप ओन्स जाबेउर से होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.