विम्बलडन का सेमीफाइनल हारे रोहन बोपन्ना: डच-ब्रिटिश जोड़ी ने 7-5, 6-4 से हराया; विमेंस सिंगल्स में वोंड्रोसोवा और जाबेउर फाइनल में पहुंचे
लंदन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2010 में यूएस ओपन के रनरअप बोपन्ना ने मेंस डबल्स में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विंबलडन में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय 43 वर्षीय बोपन्ना सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में ओपन एरा के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से चूक गए। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और एबडेन की इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को टॉप सीड वेस्ले कूलहोफ और नील स्कुपस्की की डच-ब्रिटिश जोड़ी ने 7-5, 6-4 से हराया।
दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स के फाइनलिस्ट डिसाइड हो गए हैं। ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर ने एक सेट और 4-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराया और लगातार दूसरी बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे।
चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंद्रोसोवा विंबलडन विमेंस फाइनल में पहुंचने वाली 60 साल में पहली गैरवरीय खिलाड़ी बन गईं, यानी वोंद्रोसोवा की कोई प्रोफेशनल रैंकिंग नहीं हैं।
8 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचे थे बोपन्ना
बोपन्ना अपने जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ टालोन ग्रिक्सपुर और स्टीवंस को 6-7 (6-3), 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने पिछली बार 2015 में टॉप-4 तक का सफर तय किया था। बोपन्ना 2010 में यूएस ओपन (रनरअप) सहित मेंस डबल्स कैटेगरी में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।
बोपन्ना इस साल की शुरुआत में सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और मेंस डबल्स में एबडेन के साथ दो एटीपी खिताब जीते थे। कुल मिलाकर, 2010 में यूएस ओपन के रनरअप बोपन्ना ने मेंस डबल्स में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई।
लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची जाबेउर
ओन्स जाबेउर लगातार दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची। जाबेउर ने एक सेट और 4-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आर्यना सबालेंका को हरा दिया। ट्यूनीशियाई वर्ल्ड नंबर 6 ने 6-7 (5/7), 6-4, 6-3 से जीत हासिल की अब जाबेउर शनिवार को खिताब के लिए मार्केटा वोंद्रोसोवा से भिड़ेंगी।
जाबेउर ने जीत के बाद कहा कि, मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है क्योंकि शायद मैं आज मैच हार जाती और घर वापस चली जाती, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपने अंदर स्ट्रैंथ ढूंढी और मैच जीता।
ओन्स जाबेउर लगातार दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची।
दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी वोंद्रोसोवा
चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंद्रोसोवा गुरुवार को विंबलडन महिला फाइनल में पहुंचने वाली 60 साल में पहली गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को हराया। वोंद्रोसोवा ने 6-3, 6-3 से जीत हासिल की और अब शनिवार को खिताब के लिए पिछले साल की उपविजेता ओन्स जाबेउर से भिड़ेंगी। बाएं हाथ की वोंद्रोसोवा 2019 फ्रेंच ओपन में रनरअप रहने के बाद अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी।
वोंद्रोसोवा अपना पहला विम्बलडन फाइनल खेलेंगी।
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले आज होंगे…
मेदवेदेव के खिलाफ अल्कारेज का सेमीफाइनल
कार्लोस अलकारेज ने क्वार्टरफाइनल में होल्गर रून को सीधे सेटों में हराया और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ विंबलडन खिताब की दौड़ में बने रहे। टॉप सीड ने सेंटर कोर्ट पर क्वार्टर फाइनल के दौरान इम्पोर्टेन्ट टाइम में जीत हासिल की और 7-6 (7/3), 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। अलकारेज सेमीफाइनल में रूस के वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे।
क्वार्टरफाइनल में डेनियल मेदवेदेव ने क्रिस्टोफर यूबैंक्स को पांच सेटों में हराने के लिए संघर्ष किया और अपने पहले विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने 6-4, 1-6, 4-6, 7-6 (7/4), 6-1 से जीत दर्ज की थी।
जोकोविच 12वीं बार सेमीफाइनल में
सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने एंड्री रुबलेव पर चार सेट की जीत के साथ अपने 12वां विंबलडन सेमीफाइनल खेलेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब में आठवें और करियर के 24वें बड़े खिताब का पीछा कर रहे जोकोविच ने 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना इटली के जानिक सिनर से होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.