विमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल: न्यूजीलैंड से हार के बाद 5वें नंबर पर आई टीम इंडिया, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Team India Came At Number 5 After Defeat To New Zealand, On March 12, The Match Against West Indies
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के 8वें मैच में 62 रन से हरा दिया है। भारत के सामने 261 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46.4 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर (71) टॉप स्कोरर रहीं। वहीं, मिताली राज ने 31 रन बनाए। मिताली की पारी बहुत ही धीमी थी जिसकी काफी आलोचना भी हो रही है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज किया था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
महिला वर्ल्ड कप की ताजा अंक तालिका में भारतीय टीम 5वें नंबर पर लुढ़क गई है। टीम इंडिया के दो मैचों में दो अंक हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि उसका नेट रन रेट +0.450 का है।
आगे की राह आसान नहीं
टीम इंडिया के लिए मुसीबत की बात ये है कि अब उन्हें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबले टीम इंडिया को जीतने होंगे क्योंकि अब एक या दो हार उसे सेमीफाइनल की राह से भी बाहर कर देगा। अंक तालिका में दो मैचों में दो जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। उसके 4 अंक हैं और नेट रन रेट भी +1.061 है। न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 2 मुकाबले जीत चुकी है।
वेस्टइंडीज ने किया कमाल का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने तो इस बार वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हरा चुकी है। हालांकि, वेस्टइंडीज का रन नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है। वहीं, इंग्लैंड, बांग्लादेश, और पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में छठे, सातवें और 8वें स्थान पर हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम आज तक एक भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। ऐसे में टीम को आगे के मुकाबलों में कड़ी मेहनत करनी होगी। खासकर टीम के बल्लेबाजों को ध्यान देना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हो या फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया का ऊपरी क्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.