विमेंस ऐशेज…रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया: 6 बॉल पर 15 रन नहीं बना सकीं नैटली सीवर-ब्रंट; वनडे सीरीज 1-1 से बराबर
साउथैम्पटन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 3 रन से हार मिली। नैटली सीवर ब्रंट की 111 रन की पारी भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी।
विमेंस ऐशेज के रोमांचक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहला वनडे इंग्लैंड ने जीता था, तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को टॉन्टन में खेला जाएगा।
रविवार को साउथैम्पटन में हुए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। सेंचुरी बना चुकीं नैटली सीवर-ब्रंट ने 5 गेंद पर 10 रन बना लिए। आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, ब्रंट ने मिड-विकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप खेला, लेकिन बाउंड्री पर फील्डर ने गेंद पकड़ ली। सीवर एक ही रन ले सकी और इंग्लैंड की टीम 3 रन से मुकाबला हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर अलाना किंग के रूप में एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाया था। उन्होंने महज 44 रन देकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को रन बनाने से रोका और 3 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब, मूनी-पेरी ने संभाला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन पर पहला और 27 रन तक दूसरा विकेट गंवा दिया। ओपनर फीब लीचफील्ड 4 और कप्तान एलिसा हीली 13 रन ही बना सकीं।
नंबर-3 पर उतरीं एलिस पेरी और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। दोनों ने 61 रन की पार्टनरशिप कर ली थी कि मूनी 33 रन बनाकर आउट हो गईं। पेरी ने एक एंड संभाले रखा, लेकिन उनके सामने ताहलिया मैक्ग्रा 5 रन बनाकर आउट हो गईं।
पेरी टिकीं रहीं, सदरलैंड की फिफ्टी
एलिस पेरी ने एक एंड से लगातार रन बनाए। उन्होंने पहले एश्ले गार्डनर के साथ 56 रन और फिर एनाबेल सदरलैंड के साथ 81 रन की पार्टनरशिप की। गार्डनर 33 रन बनाकर आउट हुईं, पेरी टीम का स्कोर 200 के पार ले गईं, लेकिन सेंचुरी पूरी करने से पहले 91 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। सदरलैंड ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की और आउट हो गईं।
जॉर्जिया वेयरहैम ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाए
ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर तक 256 रन बना लिए थे, इंग्लैंड से आखिरी ओवर करने के लिए लौरेन बेल आईं। उनके ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर ही जॉर्जिया वेयरहैम ने 2 छक्के लगा दिए। उन्होंने ओवर में कुल 3 छक्के और 2 चौके लगाए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 282 रन तक पहुंचा दिया। वह 14 बॉल पर 37 रन बनाकर जेस जोनासेन (5 रन) के साथ नॉटआउट रहीं।
इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टन और लौरेन बेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं एक विकेट सारा ग्लेन को मिला।
इंग्लैंड को मिली शानदार शुरुआत
283 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम से सोफिया डंकली और टैमी ब्यूमोंट ओपनिंग करने उतरीं। दोनों ने 60 रन की पार्टनरशिप की ही थी कि डंकली 13 रन बनाकर आउट हो गईं। नंबर-3 पर उतरीं नैटली सीवर-ब्रंट ने इंग्लैंड की पारी संभाली, उनका एक कैच भी छूट गया।
सीवर टिकी रहीं, लेकिन उनके सामने टैमी कप्तान हीथर नाइट 12, एलिस कैप्सी 2 और डैनिले व्याट 8 रन बाकर आउट हो गईं।
एमी जोन्स के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप हुई
सीवर ने नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरीं एमी जोन्स के साथ 57 रन की पार्टनरशिप की। टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा ही था कि जोन्स 37 रन बनाकर आउट हो गईं। 203 रन के टीम स्कोर पर सोफी एक्लेस्टन भी पवेलियन लौट गईं।
39वें ओवर में 7 विकेट गंवाने के बाद सारा ग्लेन और सीवर-ब्रंट ने पार्टनशिप बनानी शुरू कीं। दोनों मैच को आखिरी ओवर तक ले गईं, इसी बीच ब्रंट ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। टीम ने 49 ओवर तक 268 रन बना लिए, इतने ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256 रन था।
6 गेंद पर 15 रन की जरूरत
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया से लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासेन बॉलिंग करने आईं। शुरुआती 2 गेंद पर एक-एक रन आया। तीसरी गेंद पर ब्रंट ने लॉन्ग लेग की दिशा में चौका लगा दिया। चौथी और पांचवीं गेंद पर 2-2 रन बने, अब आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत। जोनासेन ने मिडिल स्ंटप पर फुलर लेंथ बॉल फेंकी, सीवर ने स्लॉग स्वीप खेला, बॉल डीप मिड-विकेट की ओर हवा में गई। लॉन्ग ऑन पर खड़ीं फील्डर ने एक टप्पे में बॉल पकड़ी, सीवर एक ही रन ले सकीं और इंग्लैंड 3 रन से करीबी मुकाबला हार गईं।
गार्डनर को भी 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया से अलाना किंग और एश्ले गार्डनर ने 3-3 विकेट लिए। जबकि एक विकेट जॉर्जिया वेयरहैम को मिला। 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, तीसरा वनडे 18 जुलाई को होगा।
विमेंस ऐशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी
ऑस्ट्रेलिया टीम विमेंस ऐशेज सीरीज की स्कोरलाइन को 8-6 से लीड किए हुए। इंग्लैंड अगर आखिरी वनडे जीत भी गई तो 8-8 पॉइंट्स के साथ सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया पिछली विजेता है, इसीलिए ट्रॉफी उनके साथ ही रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लिमिटेड ओवर्स में 3 मैच बाद हराया। टीम को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे और 2 टी-20 में हार का सामना करना पड़ा था।
समझिए मल्टी फॉर्मेट विमेंस ऐशेज का पॉइंट्स सिस्टम
मेंस ऐशेज सीरीज में वनडे और टी-20 के मुकाबले 5 टेस्ट मैच ज्यादा मायने रखते हैं। वहीं विमेंस ऐशेज मल्टी फॉर्मेट सीरीज होती है। इसमें दोनों देशों की महिला टीमें एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलती हैं। तीनों सीरीज में हर मैच मायने रखता है। पॉइंट्स में समझिए विमेंस ऐशेज सीरीज का सिस्टम…
- एक टेस्ट जीतने पर 4 पॉइंट्स, ड्रॉ या टाई होने पर 2-2 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं वनडे और टी-20 मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं, अगर मुकाबला टाई या बेनतीजा रहा तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेंगे। हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलता।
- विमेंस ऐशेज की स्कोर लाइन इस वक्त 8-6 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है।
- ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट, एक टी-20 और एक वनडे जीता है। टेस्ट के लिए उन्हें 4 पॉइंट्स मिले, वनडे और टी-20 जीतने पर उन्हें 2-2 यानी 4 पॉइंट्स और मिले। इस तरह उनके पास 8 पॉइंट्स हैं।
- इंग्लैंड ने एक वनडे और 2 टी-20 जीते। 3 लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले जीतने पर उनके पास भी 6 पॉइंट्स हैं।
- विमेंस ऐशेज सीरीज में एक वनडे बाकी हैं। इंग्लैंड अगर मैच जीत गई तो सीरीज 8-8 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर खत्म होगी। लेकिन पिछली विजेता होने के कारण ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी।
- ऑस्ट्रेलिया टीम अगर आखिरी वनडे जीत गई तो टीम वनडे सीरीज जीत जाएगी और विमेंश ऐशेज 10-6 के अंतर से जीत लेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.