विमेंस ऐशेज…रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता इंग्लैंड: 31 टी-20 बाद हारा ऑस्ट्रेलिया; 39 महीनों में पहली बार टारगेट चेज नहीं कर सके
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड विमेंस टीम ने जनवरी 2019 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 मुकाबले में हराया।
विमेंस ऐशेज सीरीज के रोमांचक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हरा दिया। टीम 31 टी-20 मैचों के बाद कोई मुकाबला हारी है। बुधवार को लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। टीम ने शुरुआती 3 गेंदों पर 2 ही रन बनाने में एक विकेट गंवा दिया।
अब 3 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे, यहां बैटर एलिस पेरी ने 2 रन लिए और आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगा दिए। लेकिन 2 छक्के भी टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया 3 रन के अंतर से मुकाबला हार गया।
इंग्लैंड से 76 रन बनाने वाली डैनी व्याट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। एलिस पेरी ने 27 गेंद पर 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इंग्लैंड की टीम विमेंश ऐशेज में बनी हुई। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 6-2 से लीड कर रहा है, वहीं सीरीज में एक टी-20 और 3 वनडे बाकी हैं।
27 महीने बाद टी-20 हारी ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम
ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम टी-20 में टारगेट चेज करते हुए 3 साल 3 महीने बाद हारी है। टीम को पिछली हार भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली थी। टीम किसी टी-20 मैच में भी 29 मैच बाद हारी है। टीम को आखिरी हार न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मार्च 2021 को मिली थी। तब टीम 4 विकेट से मैच हार गई थी।
29 मुकाबलों में से 23 में टीम को जीत मिली। टीम का एक मुकाबला भारत के खिलाफ टाई रहा, वहीं 5 मैच बेनतीजा रहे। इस दौरान टीम के 2 मुकाबले रद्द भी किए गए।
ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम 39 महीनों बाद टी-20 में कोई टारगेट चेज नहीं कर सकी।
इंग्लैंड को मिली तेज शुरुआत
लंदन के द ओवल मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को सोफिया डंकली और डैनी व्याट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 57 रन जोड़े। डंकली 23 रन बनाकर आउट हुईं। नंबर-3 पर उतरीं नैटली सीवर ब्रंट ने व्याट के साथ 43 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड ने 19 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
इंग्लैंड का स्कोर एक समय 100 रन पर एक विकेट था। लेकिन टीम ने अगले 19 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 119/6 हो गया। यहां व्याट ने 46 गेंद पर 76 रन बनाए और टीम को 150 के पार पहुंचाया।
आखिर में सोफी एक्लेस्टन ने 22 और सारा ग्लेन ने तेजी से 10 रन बनाए। दोनों ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन कर दिया।
डैनी व्याट ने 76 रन बनाए।
सदरलैंड ने लिए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड ने 3 और एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट लिए। वहीं डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी को 1-1 विकेट मिला। जबकि एक बैटर रनआउट हुईं।
ऑस्ट्रेलिया को मिली 58 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और बेथ मूनी ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 58 रन की पार्टनशिप कर ली। यहां कप्तान हीली 37 रन बनाकर सारा ग्लेन की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
38 रन बनाने में गंवाए 5 विकेट
हीली के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। टीम का स्कोर 59/0 से 96/5 हो गया। बेथ मूनी 22, ताहलिया मैक्ग्रा 4, एश्ले गार्डनर 9 और ग्रेस हैरिस 9 रन बनाकर आउट हो गईं। पांचवें नंबर पर उतरीं एलिस पेरी ने एनाबेल सदरलैंड के साथ पारी संभाली। लेकिन सदरलैंड भी 20 रन बनाकर आउट हो गईं।
इंग्लैंड ने मिडिल ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया को 6 झटके दिए।
पेरी-वेयरहैम ने जीत के करीब पहुंचाया
125 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए। यहां जॉर्जिया वेयरहैम ने 11 बॉल पर 19 रन बनाए और एलिस पेरी के साथ टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 19वें ओवर में वेयरहैम आउट हुईं और ओवर खत्म होने पर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 167 रन हो गया।
आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाने के बाद भी हारे
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन चाहिए थे, इंग्लैंड से स्पिनर सोफी एक्लेस्टन बॉलिंग करने आईं। पहली गेंद पर पेरी ने सिंगल लिया, दूसरी गेंद पर जेस जोनासेन आउट हो गईं। तीसरी गेंद पर मीगन शट ने एक रन लिया।
आखिरी 3 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे, यहां पेरी ने 2 रन ले लिए। अब ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर पेरी ने मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगा दिया। आखिरी बॉल एक्लेस्टन ने फ्लाइटेड फेंकी, पेरी ने इस पर भी छक्का लगा दिया। लेकिन टीम 3 रन से मुकाबला हार गई, पेरी 27 बॉल में 51 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
सोफी एक्लेस्टन ने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को 3 रन से जीत दिलाई।
एक्लेस्टन के 100 विकेट पूरे
इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टन और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट लिए। इसी के साथ एक्लेस्टन के टी-20 करियर में 100 विकेट भी पूरे हो गए। टीम से डैनीले गिबसन, चार्ली डीन और लौरेन बेल को 1-1 विकेट मिला।
टी-20 सीरीज एक-एक से बराबरी पर है, लेकिन विमेंस ऐशेज में ऑस्ट्रेलिया 6-2 से आगे है। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 8 जुलाई को लंदन के ही लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी।
सोफी एक्लेस्टन के टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए।
मल्टी फॉर्मेट सीरीज होती है विमेंस ऐशेज
मेंस ऐशेज सीरीज में वनडे और टी-20 के मुकाबले 5 टेस्ट ज्यादा मायने रखते हैं। वहीं विमेंस ऐशेज मल्टी फॉर्मेट सीरीज होती है। इसमें दोनों देशों की महिला टीमें एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलती हैं। तीनों सीरीज में हर मैच मायने रखता है। पॉइंट्स में समझिए विमेंस ऐशेज सीरीज का सिस्टम…
- एक टेस्ट जीतने पर 4 पॉइंट्स, ड्रॉ या टाई होने पर 2-2 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं वनडे और टी-20 मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं, अगर मुकाबला टाई या बेनतीजा रहा तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेंगे।
- फिलहाल ऑस्ट्रेलिया विमेंस ऐशेज में 6-2 पॉइंट्स की बढ़त बनाए हुए हैं। टीम ने एक टेस्ट और एक टी-20 जीता, वहीं इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 जीतकर अपना खाता खोला।
- सीरीज में एक टी-20 और 3 वनडे बाकी हैं। इंग्लैंड टीम अगर सभी मैच जीत जाती है तो 10-6 के अंतर से विमेंस ऐशेज जीत लेगी।
- ऑस्ट्रेलिया ने एक और इंग्लैंड ने 3 मैच जीते तो सीरीज 8-8 से ड्रॉ रहेगी और पिछली विजेता ऑस्ट्रेलिया के घर ही ट्रॉफी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने अगर 2 मैच जीत लिए तो टीम ऐशेज पर फिर एक बार कब्जा कर लेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.