विमेंस एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: हरमनप्रीत कप्तान, स्मृति को डेप्टी बनाया; एक अक्टूबर को श्रीलंका से पहला मैच
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
7 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबला होगा।
बांग्लादेश में एक अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे विमेंस एशिया कप के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। BCCI ने टीम की कमान हरमनप्रीत को सौंपी है। जबकि स्मृति मांधाना उपकप्तान बनाया गया है।
टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां बुधवार को उसे इंग्लैंड से दूसरा वनडे खेलाना है। उसने पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता था। टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।
एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश (मेजबान), श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और मलेशिया शामिल है। अफगानिस्तान की टीम नहीं उतरेगी। क्योंकि वहां तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कोई महिला टीम नहीं है।
10 दिनों के अंदर 6 मुकाबले खेलेगी टीम
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम मलेशिया (3 अक्टूबर) और यूएई (4 अक्टूबर) से लगातार दो दिनों में भिड़ेगी। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से भिड़ेगी। हरमनप्रीत की टीम इंडिया 10 दिनों के अंदर छह लीग गेम्स खेलेगी।
राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा। सभी टीमों को आपस में भिड़ना होगा। वहीं टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पहला टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।
श्रीलंका ने जीता है मेंस एशिया कप
मेंस एशिया कप का खिताब 11 सितंबर को श्रीलंका ने जीता है। उसने पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए छठवीं बार टूर्नामेंट जीता। मेंस एशिया कप UAE में श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया गया था। देश में राजनीतिक उथल पुथल के कारण इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया।
यह है टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबभिनेनी मेघना, रिचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे।
स्टैंड बाय: तानिया भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.