विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी: महिला पहलवान ने कहा- मेरी कोरोना टेस्टिंग नहीं हुई थी, साथियों को संक्रमण से बचाने के लिए उनसे दूर रही
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Vinesh Phogat Breaks Her Silence Said I Was Not Tested For Corona Stayed Away From My Colleagues To Avoid Infection
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विनेश फोगाट टोक्यो ओलिंपिक में मेडल हासिल नहीं कर सकीं।
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट टोक्यो ओलिंपिक शुरू होने से पहले गोल्ड मेडल की दावेदार थीं। लेकिन, उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वे ब्रॉन्ज भी नहीं जीत सकीं। उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने अनुशासनहीनता की वजह से विनेश को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया और 16 अगस्त तक अपना पक्ष रखने का समया दिया है। विनेश के साथ-साथ एक अन्य महिला पहलवान सोनम मलिक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विनेश ने अब इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बिल्कुल खाली महसूस कर रही हूं
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए विनेश ने कहा है कि एक मेडल हारते ही लोगों ने उन्हें बेजान समझ लिया। विनेश ने कहा कि उनके दिमाग में फिलहाल दो तरीके के ख्याल चल रहे हैं। एक ख्याल कहता है कि उन्हें अब कुश्ती से दूर हो जाना चाहिए तो वहीं दूसरा ख्याल कहता है कि बिना लड़े दूर होना उनकी सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि मैं सपने में हूं। पिछले एक हफ्ते से मेरे अंदर काफी कुछ चल रहा है। मैं एकदम खाली महसूस कर रही हूं।’
कुश्ती संघ पर किया पलटवार
विनेश ने डब्ल्यूएफआई के आरोपों पर भी पलटवार किया। संघ ने कहा था कि विनेश ने अपने साथी पहलवानों के साथ रहने और ट्रेनिंग करने से इनकार किया था। इसपर फोगाट ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों की लगातार टेस्टिंग हो रही थी और मेरी टेस्टिंग नहीं हुई थी। मैं केवल उन्हें सुरक्षित रखना चाहती थी। बाद में मैंने सीमा के साथ ट्रेनिंग भी की थी, ऐसे में उन्होंने कैसे आरोप लगा दिया कि मैं टीम के साथ नहीं रहना चाहती थी।’
मुकाबले से पहले तबीयत ठीक नहीं थी
विनेश ने खुलासा किया कि मुकाबले से एक दिन पहले उन्होंने कुछ खाया नहीं था और उन्हें उल्टियां हो रही थीं। उन्होंने कहा, “दूसरे मैच में मुझे पता था कि मैं हार रही हूं, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। मेरा दिमाग इस तरह बंद हो गया था कि मैं कुछ भी नहीं कर पा रही थी।’
कब वापसी होगी पता नहीं
विनेश ने कहा कि वे टोक्यो से लौटने के बाद केवल एक बार सो सकी हैं। उन्होंने बताया, “मुझे नहीं पता कि मैं कब मैट पर वापसी करूंगी। रियो ओलिंपिक में मेरा पैर टूटा था। मुझे लगता है कि मैं टूटे पैर के साथ ही अच्छी थी। मुझे कुछ सही करना था। अब मेरा शरीर नहीं टूटा है बल्कि मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.