विज्ञापन बंद करने का बदला गूगल से: रूस ने गूगल न्यूज को ब्लॉक किया; इसके पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी बैन लगा चुका है
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस ने यूक्रेन युद्ध को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में देश में गूगल न्यूज सर्विस को बैन कर दिया है। रूस का यह कदम गूगल के उस कदम का जवाब माना जा रहा है जिसमें गूगल ने ऐप्स और यूट्यूब के लिए रूस में अपने एडवरटाइजिंग बिजनेस को बंद कर दिया था।
दरअसल, गूगल न्यूज के खिलाफ यह कार्रवाई रूस के संचार नियामक ने की है। अलजजीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उनके द्वारा अल्फाबेट इंक के गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को ब्लॉक किया जा रहा है। नियामक ने आरोप लगाया है कि गूगल यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में झूठी खबरें बता रहा है।
गूगल ने दी जानकारी
गूगल ने अपने एक बयान में बताया कि कुछ लोगों को रूस में गूगल न्यूज ऐप और वेबसाइट तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है और यह हमारी ओर से किसी टेक्निकल खामी की वजह से नहीं है। हमने रूस के लोगों को समाचार देने के लिए कड़ी मेहनत की है।
गूगल रूस में सभी ऑनलाइन विज्ञापनों की बिक्री बंद की
रूस ने यह कदम तब उठाया जब गूगल ने हाल ही में कहा कि वह ऐप्स और यूट्यूब चैनलों को ऐसी कंटेंट के साथ विज्ञापन बेचने में मदद नहीं करेगा, जो यूक्रेन में संघर्ष का फायदा उठाने या उसकी निंदा करने वाली समझी जाती हैं। इसके अलावा गूगल ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह रूस में सभी ऑनलाइन विज्ञापनों की बिक्री बंद कर देगी।
गूगल रूस में अपनी सर्विस को बंद करने की तैयारी में
कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि गूगल रूस में अपनी सर्विस को बंद करने की तैयारी में भी था। हालांकि, गूगल ने इसको लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा, लेकिन गूगल अपने कर्मचारियों को रूस से निकाल रहा था। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि गूगल को डर सता रहा था कि इसे रूसी सरकार बैन कर सकती है। इस वजह से ये पहले से इसकी तैयारी कर रहा था।
रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चरमपंथी कहा
इससे पहले रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चरमपंथी संगठन करार देते हुए इस पर बैन लगा दिया था। रूस की एक अदालत ने ‘चरमपंथी एक्टिविटी को लेकर’ दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के लिए पर सहमति जताई थी। हालांकि मेटा की वॉट्सऐप मैसेंजर सेवा को बैन नहीं किया गया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.