विजडन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इलेवन टीम जारी: भारत से जडेजा, पंत और बुमराह को जगह; पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से कोई खिलाड़ी नहीं
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजडन ने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम जारी की है। विजडन ने 2021-2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में परफॉरमेंस के आधार पर 11 खिलाडी चुने गए। इस बार भारत के टॉप प्लेयर्स टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें जगह नहीं मिली। जबकि रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम में चुने गए है। पंत बतौर विकेटकीपर टीम में है।
दूसरी ओर पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से किसी भी खिलाडी को नहीं चुना गया। 5 देशों के खिलाड़ियों से टीम बनी।
अब इस ग्राफिक में देखें पूरी टीम….
अब देखिए तीनों भारतीयों का सीजन में प्रदर्शन….
भारत के बिग 3 को जगह नहीं
भारत के टॉप बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा ने पूरे सीजन में 10 मैच खेले और 700 रन बनाए। वहीं विराट ने इस सीजन 16 मैच में 869 रन बनाए। रोहित की औसत 43.75 रहीं। वहीं, कोहली ने 32.18 की औसत से राण बनाए है। राहुल ने 11 मैच में 30.28 की औसत से 636 रन स्कोर किए।
ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा खिलाडी
ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा खिलाडी लिए गए है। इसमें ओपनर उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, फ़ास्ट बॉलर पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका से दो बल्लेबाज, दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल को टीम में जगह मिली। साउथ अफ्रीका से कागिसो रबाड़ा और इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो का नाम टीम में आया।
बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा पर टीम में जगह नहीं
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने पूरे सीजन में 14 मैच खेले और 61.08 की औसत से 1527 रन स्कोर किए। उनकी जगह नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के लबुशेन को लिया गया। लाबुशेन ने 19 मैच में 53.89 की औसत से 1509 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.