विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर: रोहित और बुमराह के नाम हुआ क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड; इंग्लैंड दौरे पर था शानदार प्रदर्शन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Wisden Cricketer Of The Year Award 2022 Updates; Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Devon Conway, Ollie Robinson
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित 5 क्रिकेटरों को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने पांचों नामों की घोषणा की। रोहित और बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे , इंग्लैंड को ओली रॉबिन्सन और साउथ अफ्रीका महिला टीम की डेन वैन नेकेर्क को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर लिए थे 18 विकेट
बुमराह को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए उनके इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन के लिए शामिल किया है। बूथ का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भारत को जीत बुमराह की वजह से ही मिली। वहीं उनका मानना है कि अगर बारिश नहीं होती, तो मैच ड्रॉ नहीं होता और भारत को जीत अवश्य मिलती। इस टेस्ट में बुमराह ने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए थे।
बुमराह ने इस दौरे पर 4 मैचों में 18 विकेट लिए। उन्होंने नॉटिंधम में पहली पारी में 46 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में 64 रन देकर 5 विकेट लिए। हालंकि यह मैच ड्रॉ रहा। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। दूसरी पारी में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा नाबाद 34 रन की पारी भी खेली। तीसरे में उन्होंने पहली पारी में 59 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में भारत को एक पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 21 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
बुमराह और रोहित का रहा शानदार प्रदर्शन।
रोहित भी इंग्लैंड दौरे पर नजर नए रूप में
बूथ ने रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड दौरे पर भारत को 4 टेस्ट में 2-1 की बढ़त में रोहित का भी बल्ले से महत्वूपर्ण योगदान रहा।
रोहित ने पहले मैच में 36 और 12 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में 83 और 21 रन बनाए। जबकि तीसरे टेस्ट में 19 और 59 रन बनाए। वहीं चौथे मैच में पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए।
कॉन्वे ने डेब्यू मैच में लगाया डबल सेंचुरी
डेवॉन कॉन्वे ने टेस्ट मैचों में अपने डेब्यू पर दोहरा शतक लगाया था और न्यूजीलैंड को टॉप पर पहुंचाने में अहम रोल निभाया है। दक्षिणी अफ्रीकी ऑलराउंडर डेन वेन ने द हंड्रेड के पहले सीजन में ओवल की टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। बूथ का मानना है कि द हंड्रे़ड इंग्लैंड की महिला क्रिकेट के चेहरे को बदलने वाली लीग है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.