विंबलडन के सेंटर कोर्ट की 100वीं सालगिरह पर पहुंचे फेडरर: बोले- एक और बार विंबलडन खेलना चाहते हैं; एक साल से टेनिस से दूर हैं रोजर
- Hindi News
- Sports
- Roger Federer Arrives At Wimbledon Center Court 100th Anniversary | Tennis News
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन का खिताब हासिल करने वाले रोजर फेडरर रविवार को विंबलडन देखने के लिए पहुंचे। फेडरर पिछले साल जुलाई से टेनिस से बाहर चल रहे हैं। घुटने के ऑपरेशन की वजह से फेडरर किसी भी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछला ग्रैंड स्लैम फेडरर ने पिछले साल विंबलडन में ही खेला था, जब उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। फेडरर ने रविवार को विंबलडन के सेंटर कोर्ट के 100वां साल पूरा होने के अवसर पर मैच देखने के लिए पहुंचे। जिसका फोटो विंबलडन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विंबलडन के सेंटर कोर्ट की 100वीं सालगिरह के अवसर पर छह बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और दो बार के विजेता राफेल नडाल भी थे।
जोकोविच ने 2019 के फाइनल में फेडरर को हराया था, जो टूर्नामेंट में अब तक का सबसे लंबा मैच था जिसमें कुल पांच सेट खेले गए और मैच लगभग पांच घंटे तक चला था। इस अवसर पर अतीत के कुछ स्पेशल मूवमेंट को भी दिखाया गया।
फेडरर पिछले साल जुलाई से टेनिस से दूर हैं। रविवार को विंबलडन के सेंटर कोर्ट के 100वें सालगिरह पर पहुंचे।
स्टैंड में बैठे दर्शक खड़े होकर किया स्वागत
फेडरर लंदन में विंबलडन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ काले रंग के सूट और काले चश्मे में दिखे। विंबलडन में फेडरर की एंट्री पर स्टैंड में बैठे दर्शक खड़े हो गए और फेडरर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान फेडरर जोकोविच के साथ नजर आए। फेडरर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह एक बार फिर इस कोर्ट में वापसी करेंगे। इस कोर्ट से मेरी कई यादें जुड़ी है।
फेडरर के साथ विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर जोकोविच भी पहुंचे।
सेंटर कोर्ट 1922 में खोला गया था
सेंटर कोर्ट 1922 में खोला गया था। उस वक्त 15000 सीटों वाले स्टेडियम को भरने की चिंता थी। हालांकि, विंबलडन के अधिकारी एलेक्जेंड्रा विलिस ने बताया कि समय दर समय विंबलडन को लेकर लोगों की धारणा बदली है। विंबलडन का सेंटर कोर्ट खेल के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक बन गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.