विंटर ओलिंपिक में भाग लेने वाले इकलौते भारतीय: पैसे ना होने के चलते 2018 के विंटर ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे आरिफ, अब दो खेलों में लेंगे हिस्सा
- Hindi News
- Sports
- Arif Of Kashmir Will Participate In Two Events In Beijing Olympics, Started From Gulmarg
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चीन की राजधानी बीजिंग में शुक्रवार यानी 4 फरवरी से विंटर ओलिंपिक्स का आगाज हो रहा है। बीजिंग विंटर ओलिंपिक में भारत से सिर्फ एक एथलीट हिस्सा ले रहा है। कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद आरिफ खान इस बार दो इवेंट्स में देश को रिप्रजेंट करेंगे। आरिफ स्लैलम और जाइंट स्लैलम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आरिफ विंटर ओलिंपिक में भाग लेने वाले सिर्फ 16वें भारतीय ओलिंपियन होंगे।
कौन हैं आरिफ खान?
31 वर्षीय आरिफ खान जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के रहने वाले है। गुलमर्ग घाटी के पहाड़ों पर स्कीइंग करने से लेकर बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना उनके लिए आसान नहीं रहा। आरिफ 127 से ज्यादा इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। पिछले साल 2021 में दुबई में आयोजित एंट्री लीग प्रतियोगिता में आरिफ ने जीत दर्ज कर बीजिंग का टिकट कटाया था।
आरिफ खान को बचपन से ही स्कीइंग का शौक था। उनके पिता यासीन खान उनको स्कीइंग सीखाते थे। आरिफ के पिता गुलमर्ग की ढलानों पर स्कीइंग किया करते थे और तभी आरिफ ने स्की को अपनाया। आरिफ पयर्टन से भी जुड़े हैं और पर्यटकों को भी स्कीइंग सिखाते हैं।
2018 में नहीं कर पाए थे क्वालिफाई
साल 2018 में आरिफ पैसों की कमी के चलते पियोंग चैंग विंटर ओलिंपिक्स में जगह नहीं बना सके थे। आरिफ को ट्रेनिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाना था, लेकिन 1.5 लाख रुपए की कमी के कारण ऐसा नहीं कर सके थे। आरिफ के परिवार की अधिकांश कमाई गुलमर्ग में पर्यटन से होती है। वह ट्रेनिंग और ट्रेवल के लिए ज्यादा पैसा नहीं जुटा पाए और ओलिंपिक्स का हिस्सा नहीं बन सके।
पिता के साथ आरिफ खान। आरिफ ओलिंपिक्स में जाइंट स्लैलम में हिस्सा लेंगे।
दो इंवेंट्स में खेलेंगे आरिफ
बीजिंग 2022 में आरिफ खान अपने अभियान की शुरुआत 13 फरवरी को जाइंट स्लैलम इवेंट से करेंगे। इसके बाद आरिफ 16 फरवरी को स्लैलम इवेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। ये दोनों इवेंट्स यानकिंग जिले के शियाओहाइतुओ अल्पाइन स्कीइंग फील्ड में आयोजित किए जाएंगे।
अभी तक 15 भारतीय ले चुके हैं हिस्सा
विंटर ओलिंपिक के अभी तक इतिहास में केवल 15 भारतीय एथलीटों ने ही हिस्सा लिया है। भारत के पहले विंटर ओलिंपियन बनने का गौरव 1964 में जेरेमी बुजाकोव्स्की ने हासिल किया था। वहीं, शिवा केशवन इकलौते ऐसे भारतीय ओलिंपियन रहे, जिन्होंने कुल 6 विंटर ओलिंपिक्स में भाग लिया। इस इवेंट में भाग लेने वाले आखिरी भारतीय जगदीश सिंह थे, उन्होंने 2018 के विंटर ओलिंपिक में हिस्सा लिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.