वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर: पैर में चोट लगी, ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे
- Hindi News
- Sports
- Carlos Alcaraz Injury; World NO.1 One Tennis Player Out Of Australian Open
ऑस्ट्रेलिया5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
अल्कराज एक ही क्ले-कोर्ट इवेंट में नडाल और जोकोविच को हराने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए हैं। 19 साल के अल्कराज सबसे कम उम्र में वर्ल्ड नंबर वन पर पहुंचने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं। साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन 16 से 29 जनवरी के बीच खेला जाना है।
अल्कराज ने शुक्रवार को कहा, ‘सीजन ट्रेनिंग के दौरान मेरे दाहिने पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। मैंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए तैयारी की थी। मैं पेट की चोट की वजह से पहले ATP फाइनल और उसके बाद डेविस कप में नहीं खेल पाया था। मैं ऑस्ट्रेलिया ओपन से नए साल में वापसी करना चाहता था। ट्रेनिंग में मैं बेहतर कर रहा था। दुर्भाग्य से मेरे पैर में चोट लग गई है, जिसकी वजह से मुझे साल के पहले इवेंट से बाहर होना पड़ रहा है।’
कार्लोस अल्कराज ने पिछले साल अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। उन्होंने US ओपन का फाइनल अपने नाम किया था।
पिछले साल जीता था US ओपन
कार्लोस अल्कराज ने पिछले साल US ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में कैस्पर रूड को चार सेट में हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और सबसे कम उम्र में ATP रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली खिलाड़ी बने। साल 2004 से लेकर 2021 तक फेडरर, नडाल, जोकोविच या एंडी मरे में से ही कोई न कोई साल के अंत में ATP नंबर 1 होता था। अल्कराज ने 18 सालों के बाद ये रीति भी बदल दी और वे नंबर वन पर काबिज हुए।
पिछले साल मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में अल्कराज ने जोकोविच को हराया था।
एक ही क्ले-कोर्ट इवेंट में नडाल और जोकोविच को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने
अल्कराज ने पिछले साल एक ही क्ले कोर्ट पर नडाल और जोकोविच को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने मैड्रिड ओपन में क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया।
वीनस विलियम्स भी हटीं
अल्कराज के बाद अमेरिकी स्टार वीनस विलियम्स साल के पहले ग्रैंड स्लैंड ऑस्ट्रेलिया ओपन से हट गई हैं। 42 साल की वीनस ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। वीनस की बहन सेरेना पिछले साल संन्यास ले चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.