वर्ल्ड कप में डी कॉक का तीसरा शतक: बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर, साउथ अफ्रीका ने 8वीं बार 350+ बनाए; रिकॉर्ड और मोमेंट्स
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। टीम ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर बांग्लादेश को 149 रन के अंतर से हराया। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बने। उन्होंने वनडे में तीसरी बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने।
बांग्लादेश से महमूदुल्लाह रियाद ने सेंचुरी लगाई, जो वर्ल्ड कप में उनकी तीसरी सेंचुरी रही। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बने। मैच के ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स और कुछ मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
1. वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बैटर का हाईएस्ट स्कोर
साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में यह उनका 5 मैचों में तीसरा शतक रहा। वह बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे।
2. बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 150+ स्कोर
क्विंटन डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाया, उन्होंने तीसरी बार पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने वनडे में 2-2 बार 150 से ज्यादा रन की पारियां बतौर विकेटकीपर खेल रखी हैं।
3. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। टीम ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मामले में साउथ अफ्रीका ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 7 बार 350 से ज्यादा के स्कोर हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में 4 बार 350 प्लस के स्कोर बनाए हैं।
4. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप सेंचुरी
बांग्लादेश से महमूदुल्लाह रियाद ने शतक लगाया, उन्होंने 111 बॉल पर 111 रन बनाए। वर्ल्ड कप में उनका तीसरा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक रहा। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बैटर बने। उन्होंने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 2 शतक हैं। महमूदुल्लाह ने 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।
यहां से मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. तंजिद हसन ने कैच छोड़ा
बांग्लादेश के तंजिद हसन ने दूसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स का कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल मेहदी हसन मिराज ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। हेंड्रिक्स ने कट किया, लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में खड़े तंजिद के पास चली गई। तंजिद बॉल को पकड़ नहीं सके और उनके हाथ से कैच छूट गया। जीवनदान के वक्त हेंड्रिक्स एक रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने 17 रन की पारी खेली।
तंजिद हसन तमीम ने दूसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स का कैच ड्रॉप कर दिया।
2. शोरिफुल इस्लाम ने बोल्ड करने के बाद कहो न प्यार का डांस स्टेप किया शोरिफुल इस्लाम ने हेंड्रिक्स को बोल्ड करने के बाद बॉलीवुड फिल्म कहो न प्यार का डांस स्टेप किया। साउथ अफ्रीका की पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया। दरअसल फुल लेंथ की गेंद जो लगभग ऑफ स्टंप पर टप्पा के बाद हल्की सी अंदर आई, जिसे हेंड्रिक्स समझ नहीं पाए और इस बॉल को उन्होंने आगे झुककर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चूक गए। गेंद बल्ले और पैड के बीच हल्के गैप से सीधे विकेट में जाकर लगी। विकेट लेने के बाद शोरिफुल इस्लाम खुशी में डांस करने लगे। इस्लाम ने जो डांस स्टेप किया, वह बॉलीवुड फिल्म कहो न प्यार का गाना एक पल जीना में ऋतिक रोशन के डांस जैसा था। कहो न प्यार फिल्म 2000 में आई थी। ऋतिक रोशन के डांस का यह स्टेप आज भी युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड करने के बाद शोरिफुल इस्लाम खुशी में डांस करने लगे।
3. लिजाड विलियम्स ने महमूदुल्लाह का कैच छोड़ा
साउथ अफ्रीका के लिजाड विलियम्स ने 40वें ओवर में लिजाड विलियम्स का कैच छोड़ा। ओवर की तीसरी बॉल मार्को यानसन ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फुलर लेंथ फेंकी। महमूदुल्लाह शॉट को मिसटाइम कर गए और बॉल मिड-ऑफ की ओर खड़ी हो गई। 30-यार्ड सर्कल में खड़े विलियम्स ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।
जीवनदान के वक्त महमूदुल्लाह 74 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 111 रन की पारी खेली और टीम की हार का अंतर कम किया।
लिजाड विलियम्स ने मिड-ऑफ पोजिशन पर मुश्किल कैच छोड़ दिया।
4. DRS में बचे मेहदी हसन मिराज
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज रिव्यू लेने के कारण LBW आउट होने से बच गए। 20वें ओवर की दूसरी बॉल केशव महाराज ने गुड लेंथ पर फेंकी, मिराज बॉल मिस कर गए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया।
मिराज ने रिव्यू ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। DRS के कारण मिराज आउट होने से बच गए। मिराज DRS में बचने का फायदा नहीं उठा सके और 11 रन बनाकर केशव महाराज का ही शिकार हुए।
मेहदी हसन मिराज रिव्यू लेने के कारण LBW आउट होने से बच गए।
5. साउथ अफ्रीका ने 4 ओवर के अंदर अपने दोनों रिव्यू गंवाए
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4 ओवर के अंदर ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। पहला रिव्यू टीम ने 27वें और दूसरा 30वें ओवर में गंवाया। 27वें ओवर में जेराल्ड कूट्जी ने दूसरी बॉल बाउंसर फेंकी, बॉल महमूदुल्लाह के हेलमेट पर लगी और फील्डर ने कैच कर लिया। साउथ अफ्रीका ने कैच आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दे दिया। टीम ने रिव्यू लिया, DRS में दिखा कि बॉल बैट से नहीं लगी है, इसलिए महमूदुल्लाह नॉटआउट ही रहे।
30वें ओवर में केशव महाराज की बॉलिंग पर टीम ने दूसरा रिव्यू गंवा दिया। ओवर की आखिरी बॉल महाराज ने गुड लेंथ पर फेंकी, हसन महमूद बॉल मिस कर गए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। महमूद नॉटआउट रहे और टीम ने अपना दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया।
महमूदुल्लाह ने DRS में भी नॉटआउट रहने के बाद सेंचुरी लगा दी।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें।
आंकड़ों में वर्ल्ड कप 2023:क्विंटन डी कॉक बने टॉप रन स्कोरर, पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का दबदबा जारी है। टीम ने बांग्लादेश को 149 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
डीकॉक-क्लासन ने साउथ अफ्रीका को 380 पार पहुंचाया:बल्लेबाजों की नाकामी से हारा बांग्लादेश, महमूदुल्लाह ने हार का अंतर कम किया; मैच एनालिसिस
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ी जीत दर्ज की है। टीम ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.