वर्ल्ड कप की मेडलिस्ट जिम्नास्ट का साई कोच पर आरोप: बिना मेरी जानकारी के फिटनेस टेस्ट का वीडियो बनाया, साई ने जांच बैठाई
- Hindi News
- Sports
- Made A Video Of Fitness Test Without My Knowledge, Sai Set Up An Investigation
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिम्नाटिक वर्ल्ड कप में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी अरुणा रेड्डी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के कोच रोहित जायसवाल पर आरोप लगाया है कि बिना उनकी जानकारी के फिजिकल फिटनेस टेस्ट की वीडियो ग्राफी की है। यह टेस्ट 24 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया था।
अरुणा ने भास्कर को बताया कि मैं पिछले दो माह से फेडरेशन को पत्र लिखकर वीडियो मांग रही थी। जिसके जवाब में तीन दिन पहले 24 मई को फेडरेशन ने बताया कि हमारे पास ऐसा कोई वीडियो नहीं है। हमने ऐसा कोई वीडियो नहीं बनवाया। मैंने इसकी साई से शिकायत की है।
फेडरेशन ने दो माह बाद रिप्लाई किया
अरुणा कहा कि जिम्नाटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बाकू वर्ल्ड कप से पहले 24 मार्च को फिटनेस टेस्ट करवाया था। इस कमेटी में दीपा कर्माकर के कोच बीएस नंदी, रोहित जायसवाल, अशोक मिश्रा शामिल थे। उस दौरान कोच रोहित जायसवाल ने वीडियो भी बनाया था। कमेटी ने मुझे अनफिट घोषित किया था और वजह बताई थी कि घुटने में ज्यादा दर्द है। मैंने वीडियों मांगी थी, ताकि मैं अपने डॉक्टर से दिखा सकूं और उस आधार पर आगे मेरा इलाज हाे सके। मैने बार-बार फेडरेशन से वीडियो देने का अनुरोध किया था। कई मेल भी किए, पर जवाब 2 महीने बाद 24 मई को आया और मुझे पता चला कि फेडरेशन की ओर से कोई वीडियो नहीं बनवाई गई थी।
उस टेस्ट के कारण मैं बाकू विश्वकप नहीं खेल सकी
अरुणा ने कहा कि टेस्ट के बाद मेरे घुटने का दर्द बढ़ गया है और मैं बाकू वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकी। क्योंकि मेरे घुटने का ट्रीटमेंट चल रहा था। मेरा दर्द भी कम हो गया था। लेकिन, टेस्ट के बाद मेरा दर्द बढ़ गया।
दो कोचों में मनमुटाव है मामले के पीछे
इस पूरे मामले के पीछे दो कोचों का मनमुटाव है। रोहित जायसवाल इंदिरा गांधी स्टेडियम में डेपिटेशन पर कोच हैं। वे बीएसएफ में नौकरी करते हैं। उनकी अरुणा के कोच मनोज राणा से नहीं बनती है। इसलिए वे नहीं चाहते कि अरुणा के माध्यम से मनोज की साई में एंट्री हो। इसीकारण रोहित ने अरुणा का फिजिकल फिटनेस टेस्ट कराया था।
जांच के लिए तीन सदस्सीय कमेटी गठित
इस मामले पर SAI ने खेल मंत्रालय के आदेश पर जांच के लिए तीन सदस्सीय कमेटी बना दी है। साई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पैनल बनाया है। जो एक हफ्ते में मामले की विस्तृत रिपोर्ट देगा।
यह है पूरा मामला
24 मार्च को SAI के हेड ऑफिस और जिमनॉस्टिक सेंटर में अरुणा रेड्डी का फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ। उनका यह टेस्ट 10 मिनट तक चला। SAI कोच रोहित जायसवाल ने इस टेस्ट का वीडियो बनाया। हालांकि, अरुणा टेस्ट में फेल हो गईं। जब अरुणा ने अपने पर्सनल डॉक्टर को दिखाने के लिए GFI से वीडियो मांगा तो कई मेल करने के बाद जवाब दिया कि हमने कोई टेस्ट करने के निर्देश नहीं दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.