- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rishabh Pant Faster Recovery Than Expected Jasprit Bumrah Shreyas Iyer Come Back From Asia Cup
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहले वीडियो में पंत रेलिंग पकड़ कर सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, जबकि दूसरे में बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं।
BCCI का मेडिकल स्टॉफ इस समय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्द से जल्द फिट करने में जुटा हुआ है। बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी के रिहैब सेंटर में फिजियो और मेडिकल स्टॉप की एक टीम पंत को फिट कराने की कोशिश में जुटी है। बोर्ड के अधिकारी और मेडिकल स्टॉफ पंत की फास्ट रिकवरी से हैरान है। बताया जा रहा है कि बोर्ड पंत को अक्टूबर-नवंबर महीने में होने जा रहे वर्ल्ड कप से पहले पंत को पूरी तरह फिट करने का टारगेट है।
पंत भी खुद को जल्दी फिट करने के लिए एक्वा थेरेपी, स्वीमिंग और टेबल टेनिस के साथ रिहैब कर रहे हैं। एक दिन पहले ऋषभ ने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस भी खुश हैं और पंत को जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करते देखना चाहते हैं। पंत के अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल NCA बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं।
NCA से जुड़े एक सूत्र ने भास्कर से कहा-
‘पंत और अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे हैं, मुझे उम्मीद इन दोनों बल्लेबाजों की इतनी तेज रिकवरी की उम्मीद नहीं थी, खासकर पंत की। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये दोनों जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। जहां तक वर्ल्ड कप की बात है तो हमें पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।’
इस स्टोरी में जानेंगे इन चारों की फिटनेस अपडेट…
एक्वा थेरेपी लेते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत।
कुछ दिन पहले पंत एज ग्रुप क्रिकेटर का टॉक सेशन लेते दिखे थे।
दिसंबर 2022 में खेला था आखिरी मुकाबला
पंत ने आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। मैदान से दूर रहना पंत के लिए एक बड़ी निराशा रही है, हालांकि वे खुद को व्यस्त और सकारात्मक बनाए हुए हैं।
कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए थे पंत
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में देहरादून में एक कार हादसे में चोटल हो गए थे। वे अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से देहरादून जा रहे थे।
अब जानिए बुमराह और अय्यर की अपडेट…
एशिया कप से बुमराह-अय्यर की वापसी संभव
हालिया अपडेट के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी बेहतर रिकवरी कर रहे हैं। दोनों एशिया कप से ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं। दोनों ने कुछ महीने पहले बैक सर्जरी कराई थी। जिसके कारण दोनों को IPL और WTC फाइनल छोड़ना पड़ा था। पंत के अलावा, जसप्रीत बुमराह पिछले साल एशिया कप 2022 और अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल होकर बाहर हुए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.