वनप्लस का नया 10 प्रो फोन लॉन्च: इस फ्लैगशिप मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ प्रोफेशन फोटोग्राफी कैमरा मिलेगा, 8K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे
- Hindi News
- Tech auto
- OnePlus 10 Pro With Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 120Hz AMOLED Display Launched: Price, Specifications
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वनप्लस ने आज चीनी बाजार में अपना नया फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 10 प्रो लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने हैसलब्लैड कंपनी के कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया है। साथ ही, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर दिया है। फोन में 120Hz एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर पाएंगे। इस नए फ्लैगशिप मॉडल में क्या-क्या खास है, चलिे जानते हैं।
वनप्लेस 10 प्रो की कीमत
चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत CNY 4,699 (करीब 54,500 रुपए) है। जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,999 (करीब 58,000 रुपए) है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 5,299 (करीब 61,500 रुपए) है। इस फोन को मेराल्ड फॉरेस्ट और वोलकेनो ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे।
वनप्लस 10 प्रो का स्पेसिफिकेशन
- फोन में डुअल नैनो-सिम सपोर्ट दिया है। ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.7-इंच QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड AMOLED डिस्प्ले करता है। डिस्प्ले की डायनामिक रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक हो जाती है। ये ऑलवेड ऑन डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम मिलेगी। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया है।
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअब किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। फोन में 50-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर दिया है, इसका अपर्चर f/2.2 है। ये अल्ट्रा वाइड लेंस हैं। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल टेलिफोटो शूटर दिया है। कैमरा 3.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इससे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल सोनी कैमरा दिया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पार्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंस दिया है। फोन में 5,000mAh डुअल-सेल बैटरी दी है, जो 80W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, 50W का वायरलेस फ्लैश चार्जर भी सोपर्ट करता है। फोन में स्टीरियर स्पीकर्स और डॉल्बी एटम का सपोर्ट भी दिया है। इसका वजन 200.5 ग्राम और डायमेंशन 163×73.9×8.55mm है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.