वनडे वर्ल्ड कप में वापसी पर बेन स्टोक्स का बयान: बोले-रिटारमेंट से वापसी की नहीं सोच रहा; एशेज के बाद लेंगे ब्रेक
- Hindi News
- Sports
- Ben Stokes ODI Retirement; Will England Player Stokes Play World Cup 2023
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स वनडे से अपने रिटायरमेंट को वापस नहीं लेंगे। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने खुद ही इस बात की पुष्टि एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में की है। इसके साथ ही उनके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर विराम लग गया है।
उन्होंने कहा कि सीरीज के बाद वह आराम करेंगे। वह अपने रिटायरमेंट से वापसी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वनडे से अपने रिटायरमेंट के फैसले पर कायम हैं।
वे टेस्ट और टी-20 खेलते रहेंगे। इंग्लैंड टीम के इससे पहले इंग्लैंड के वनडे और टी-20 टीम हेड कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया था कि वनडे रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला स्टोक्स पर निर्भर है।
पिछले साल जुलाई में वनडे से लिया था संन्यास
दरअसल बेन स्टोक्स ने पिछले साल 18 जुलाई को वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को खेला था।
स्टोक्स अभी टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वह टी-20 में भी टीम के हिस्सा हैं। उन्होंने आखिरी टी-20 मैच 19 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।
घुटने की चोट से जूझ रहे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने माना कि घुटने में चोट की समस्या से वह ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए अपना पूरा योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घुटने में समस्या की वजह से ही वह दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वह सीरीज खत्म होने के बादडॉक्टरों से घुटने की चोट को लेकर सलाह लेंगे।
वर्ल्ड कप से पहले स्टोक्स से संन्यास वापस लेने की जा रही थी उम्मीद
अभी पिछले कुछ महीनों से यह खबरें आ रही थी कि बेन स्टोक्स इस साल 5 अक्टूबर भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। वह टीम चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
वे वर्ल्ड कप के लिए वनडे से अपने रिटायरमेंट वापसी लेने का फैसला कर सकते हैं।
2019 के वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स ने बनाए थे 465 रन
बेन स्टोक्स ने पिछले वर्ल्ड कप यानी 2019 में इंग्लैंड को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 465 रन बनाए थे। साथ ही 5 अर्धशतक भी लगाए थे।
बेन स्टोक्स का वनडे क्रिकेट करियर
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 105 वनडे खेले हैं। वह इस दौरान 2924 रन और 74 विकेट ले चुके हैं।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से इंग्लैंड से आगे है। पांचवां टेस्ट मेलबर्न में आज से खेला जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.