वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान: एशिया कप खेलने वाले 4 खिलाड़ी बाहर, नवीन-उल-हक को मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- World Cup Afghanistan Squad 2023 Players List; Rashid Khan | Hashmatullah Shahidi Mohammad Nabi
काबुल36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। अफगानी बोर्ड ने टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी है। बोर्ड ने वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं। टीम से एशिया कप खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है, जबकि 3 नए चेहरों को जगह दी गई है।
अफगानी टीम 7 अक्टूबर से धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। आगे पढ़िए टीम का हालिया प्रदर्शन, वर्ल्ड कप शेड्यूल और चुने गए खिलाड़ियों के नाम...
पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश से
अफगानिस्तानी टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर करेगी। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार हर टीम को 9-9 लीग मुकाबले खेलने हैं।
आगे ग्राफिक में देखिए अफगानिस्तान के लीग मैचों का शेड्यूल…
टीम एशिया कप के लीग राउंड से ही बाहर
अफगानिस्तानी टीम एशिया कप में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। टीम पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर हो गई। इस राउंड में उसने दोनों मुकाबले हारे थे। अफगानिस्तानी टीम को श्रीलंका ने 2 रन और बांग्लादेश ने 89 रन से हराया था।
शाहिदी को कप्तान बनाया, नवीन-उल-हक को मौका
वर्ल्ड कप के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। एशिया कप खेलने वाले 4 खिलाड़ी इस टीम से ड्रॉप किए गए हैं, जबकि 3 नए खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का टिकट मिला है। ड्रॉप होने वाले खिलाड़ियों में आई अलीखेल, गुलबदीन नैब, करीम जनात, एस अशरफ और नूर अहमद के नाम हैं, जबकि नए चेहरों में इकराम अली खिल, नबर अहमद और नवीन-उल-हक शामिल हैं।
वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नबर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।
रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.