वतन लौटे पहलवान दीपक नेहरा: रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता; मां ने चूरमा खिलाया, पिता बोले- अब ओलिंपिक मेडल जीतो
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Indian Wrestler Deepak Nehra Won Bronze Medal In Junior World Wrestling Championship Held In Russia, Warm Welcome On Airport
रोहतक29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलवान दीपक नेहरा ने अपने पिता को मेडल पहनाया।
रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के 97 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले महम के निन्दाना निवासी दीपक नेहरा शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। दीपक को मां ने देसी घी का चूरमा खिलाया। वहीं आशीर्वाद देते हुए पिता ने दीपक को कहा कि अब देश को तुझसे ओलिंपिक में मेडल जीतने की है आस, जिसके लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी।
एयरपोर्ट पर दीपक का भव्य स्वागत
एयरपोर्ट पर स्वागत कार्यक्रम के बाद दीपक कोच अजय के साथ हिसार के गांव मिर्चपुर में अपनी अकादमी, शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी गए। वहां पहुंचने पर उनका ढोल के साथ स्वागत किया गया। अब दीपक के गांव वाले इस बड़ी खुशी को अच्छे से मनाने के लिए गांव में बड़े आयोजन की तैयारी में लग गए हैं। आगामी दिनों में दीपक के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दीपक नेहरा का स्वागत करते परिजन।
हंगरी के पहलवान को पटखनी देकर जीता था कांस्य
रूस में आयोजित वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हंगरी के पहलवान को दीपक ने पटखनी देकर कांस्य पदक जीता था। दीपक की उम्र महज 19 साल है। वे 97 किलो की कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
6 साल की उम्र से ही घर से बाहर रह कर सीख रहे पहलवानी
दीपका के पिता सुरेंद्र नेहरा बताते हैं कि उसको 6 साल की उम्र में ही पहलवानी सीखने के लिए बाहर छोड़ दिया था। उसे हिसार की एकेडमी में भेजा गया, जहां से उसने मेहनत करके पहलवानी के गुर सीखे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर अपने नाम किए।
19 साल की उम्र में दीपक की बड़ी उपलब्धियां
- 5 से अधिक बार नेशनल स्तर पर गोल्ड
- 2 बार खेलो इंडिया में गोल्ड
- दो बार अंडर 17 में गोल्ड
- एक बार जूनियर में गोल्ड
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.