- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Lord’s Test Match Heated Moments Between India And England | KL Rahul Says If You Go After One, All 11 Will Come Right Back
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान विराट भी जोस बटलर और ओली रॉबिन्सन को कुछ बोलते देखे गए।
लॉर्ड्स टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी लोकेश राहुल ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इंग्लिश टीम का कोई खिलाड़ी हमारे एक खिलाड़ी को छेड़ेगा, तो हम 11 छोड़ेंगे नहीं। टीम के 11 खिलाड़ी पलटकर सामने वाली टीम को जवाब देंगे। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों में काफी टकराव देखने को मिला। अंतिम दिन के खेल में तो इंग्लैंड की टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी स्लेज किया था।
बल्ले से शमी-बुमराह ने दिया जवाब
बुमराह और शमी जब 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर रहे थे, तब इस जोड़ी को रूट एंड कंपनी द्वारा लगातार स्लेज किया जा रहा था। बुमराह-शमी भी शांत नहीं बैठे और दोनों ने मुंह के साथ-साथ बल्ले से भी करार जवाब दिया। दोनों ने 89 रनों की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड की पूरी तरह से मुकाबले से बाहर करने का काम किया।
इसके बाद जब इंग्लैंड 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को ओली रॉबिन्सन, जोस बटलर और जेम्स एंडरसन के साथ बहस करते देखा गया था।
खुश हूं कि सेंचुरी से जीतने में मदद मिली
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा- जब दो टीमें आमने-सामने होती हैं तो शानदार खेल के साथ-साथ आप ऐसी छींटाकशी की भी उम्मीद करते हैं। हमारे बॉलर्स मैदान पर जाने और परफॉर्म करने के लिए बेताब थे। मुझे खुशी है कि मेरी सेंचुरी से टीम को जीतने में मदद मिली। जब इंग्लैंड ने हमें पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया, तब हम पर अच्छा स्टार्ट देने का दबाव था। ओपनिंग पार्टनरशिप टीम के लिए काफी अहम है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.