लॉर्ड्स में राहुल के साथ बदतमीजी: बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भारतीय ओपनर पर फेंके गए शैंपेन के कॉर्क, एक दर्शक ग्राउंड में भी घुसा
लंदन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर के दौरान केएल राहुल के ऊपर शैंपेन की कॉर्क फेंकी गई।
इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस आम तौर पर काफी सभ्य माने जाते हैं। लेकिन, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने ठीक उलट बर्ताव किया है। टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी कई दर्शकों ने उनकी ओर शैंपेन के कॉर्क फेंके। इसके अलावा मैच के दौरान एक दर्शक ग्राउंड में भी घुस आया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर किया।
69वें ओवर में हुआ वाकया
दर्शकों की बदतमीजी की यह घटना इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर के दौरान हुई। तब मोहम्मद शमी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बॉलिंग कर रहे थे। इस कारण कुछ समय के लिए खेल भी रुका।
मैच के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पहना एक अंग्रेज दर्शक ग्राउंड पर घुस आया।
कप्तान विराट को आया गुस्सा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कप्तान राहुल से कह रहे हैं कि ये कॉर्क जहां से आए हैं वहीं वापस फेंक दो। अब देखने वाली बात है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन उपद्रवी दर्शकों के खिलाफ कोई एक्शन लेता है या नहीं।
राहुल ने पहली पारी में जमाया था शतक
केएल राहुल इस सीरीज में जोरदार फॉर्म में हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी में उन्होंने 129 रन बनाए थे। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुए टेस्ट मैच में राहुल बेहतरीन अर्धशतक जमाया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.